*सरकारी सेवा में प्रदत दायित्वों के साथ-साथ लोक कल्याण के कार्य भी करें अधिकारी*
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को करें पुरस्कृत*
*सीएम उद्यमी युवा योजना में विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं*
*पेंशन सत्यापन एवं आधार सीडिंग का कार्य संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें, शिथिलता पर होगी कार्यवाही*
*आश्रम पद्धति विद्यालय, अंबेडकर छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का प्रतिमाह निरीक्षण कराएं*
*मंडलायुक्त की अध्यक्षता में योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा बैठक संपन्न*
——————————–
झांसी : आज मंडलायुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में विकास प्राथमिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, दुग्ध विकास विभाग, भूमि विकास एवं जल संसाधन विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग ,माध्यमिक शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मंडलायुक्त द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से विभागवार संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय को स्वच्छ रखते हुए पत्रावलियों का प्रबंधन तथा उनमें प्रविष्टियों का अंकन अनिवार्य रूप से कराएं, उच्च अधिकारियों के निरीक्षण के समय कार्यालय प्रबंधन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्यालयाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकारी सेवा में प्रदत दायित्वों की पूर्ति में संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए लोक कल्याण के कार्यों पर भी ध्यान दें, जिससे पदीय दायित्वों का शत-प्रतिशत अनुपालन पूर्ण हो सके।
मंडलायुक्त ने मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए अपने कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों की पटलवार ई-मेल आईडी जनरेट कराएं, जिससे कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
मत्स्य विभाग की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त महोदय ने विभागीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य पालन हेतु पट्टा निष्पादन की प्रक्रिया में शासन की गाईडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के अंतर्गत निर्देश दिए गए कि गौशालाओं में गोवंश के भरण-पोषण हेतु भूसे की उपलब्धता के संबंध में नियमानुसार सभी आश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप चिन्हित गौशालाओं का निर्माणकार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करें।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में प्राप्त वित्तीय लक्ष्य को सर्वाधिक प्रगति के साथ पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाए। उद्योग विभाग की समीक्षा में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएम उद्यमी युवा योजना में विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर योजन के लाभ से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आच्छादित कराएं।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन एवं आधार सीडिंग का कार्य संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें, सत्यापन एवं आधार सीडिंग के कारण किसी भी लाभार्थी की पेंशन अवरुद्ध होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमसंगत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मंडल के तीनों जनपदों में संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों, अंबेडकर छात्रावासों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का प्रतिमाह सत्यापन करते हुए निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराएं।
समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त विकास संयुक्त ऋषि मुनि उपाध्याय, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग राजबहादुर, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रेम प्रकाश मौर्य, उपनिदेशक अर्थ संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी, उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग श्रवण कुमार गुप्ता, उपनिदेशक उद्यान विभाग विनय कुमार, उपनिदेशक पंचायती राज विभाग अजय सरोज, उपनिदेशक मत्स्य विभाग ज्ञानेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।