• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पर्यावरण संरक्षण के पथ पर अग्रसर झाँसी रेल मंडल, डीजल उपयोग को किया जा रहा कम: डीआरएम

ByNeeraj sahu

May 8, 2025

पर्यावरण संरक्षण के पथ पर अग्रसर झाँसी रेल मंडल, डीजल उपयोग को किया जा रहा कम: डीआरएम

झाँसी रेल मंडल द्वारा हरित उर्जा के उपयोग को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे कार्बन के उत्सर्जन में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कमी आ रही है। इसके साथ ही हरित ऊर्जा के माध्यम से राजस्व की बचत की जा रही है। मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल माह तक डीजल की कम खपत से रु. 1.15 करोड़ के राजस्व की बचत की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के माह अप्रैल में 555 किलोलीटर हाई स्पीड डीजल का उपयोग हुआ।

यह बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है। डीजल की खपत में आई कमीं के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है। डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु सहायक है।

इसी क्रम में रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में डीजल इंजनों के बंदीकरण (शटडाउन) की नीति को प्रभावी रूप से लागू करते हुए, मंडल ने अप्रैल 2025 के माह में हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) तेल की बचत कर उल्लेखनीय राजस्व की बचत की है। इस पहल के अंतर्गत मंडल द्वारा कुल ₹1,15,30,037/- (एक करोड़ पंद्रह लाख तीस हज़ार सैंतीस रुपये) की बचत दर्ज की गई है।

झाँसी रेल मंडल हरित तथा सौर उर्जा को भी बढ़ावा देने का कार्य भी कर रहा है। झाँसी मंडल में विभिन्न स्थानों पर सौर उर्जा प्लेट लगाये गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह में कुल 67,485 यूनिट का उत्पादन किया गया है। इससे अप्रैल माह में बिजली खर्च पर आने वाले रु.2.15/- लाख की बचत हुई।

यह उपलब्धि ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में रेलवे के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। मंडल भविष्य में भी इस प्रकार की योजनाओं को लागू कर संसाधनों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध रहेगा।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि झाँसी रेल मंडल सतत विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है। सतत विकास के सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए एक तरफ जहाँ हम हाई स्पीड डीजल के उपयोग में कमी ला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सौर उर्जा से बिजली उत्पादन करने का कार्य भी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हम इस क्षेत्र में और अधिक तत्परता से कार्य करेंगे।

(2)
भिंड स्टेशन पर पैदल उपरी पुल FOB निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति

आज भिंड रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के लिए गर्डरों का लॉन्चिंग कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही कुल ब्रेसिंग कार्य का 50% हिस्सा भी पूरा कर लिया गया है। शेष ब्रेसिंग कार्य कल तक पूरा कर लिया जाएगा।

यह कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुसार प्रगति कर रहा है और यात्रियों की सुविधा हेतु शीघ्र ही एफओबी चालू किया जाएगा।

(3) मंडल के उरई एवं पुखरायां रेलवे स्टेशनों पर फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

मंडल के अंतर्गत आने वाले उरई तथा पुखरायां रेलवे स्टेशनों पर शीघ्र ही हमारे देश के गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक, 100 फीट ऊँचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। यह ध्वज न केवल स्थानीय नागरिकों में देशप्रेम की भावना को प्रबल करेगा, बल्कि स्टेशन की सुंदरता एवं पहचान को भी एक विशिष्ट स्वरूप प्रदान करेगा।

इस संस्थापन कार्य हेतु 30 मई को निविदाएँ (टेंडर) खोली जाएँगी, जिसके उपरांत जल्द ही ध्वज की स्थापना एवं ध्वजारोहण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

यह पहल भारतीय रेल द्वारा यात्रियों और स्थानीय नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Jhansidarshan.in

You missed