• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*भव्य शोभा यात्रा एवं खिचड़ी भोग के साथ मनाई गई भक्त शिरोमणि कर्माबाई की जयंती*

ByNeeraj sahu

Mar 26, 2025

भव्य शोभा यात्रा एवं खिचड़ी भोग के साथ मनाई गई भक्त शिरोमणि कर्माबाई की जयंती

पूँछ झाँसी ~ स्थानीय सुभाष नगर कुआं वाले शंकर भगवान के मंदिर से भक्त शिरोमणि कर्मा बाई की भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई एवं नगर के सभी देव्य स्थानों से होते हुए पूरे नगर में शोभा यात्रा निकाली गई जगह-जगह स्थानीय व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्थानीय साहू समाज के द्वारा मां कर्मा बाई की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है जिसमें साहू समाज के अलावा समाज के विभिन्न वर्ग के लोग बड़चढ़कर हिस्सा लेते है बैंड बाजे डीजे की धुन पर शोभा यात्रा में चलने वाले युवा थिरकते नज़र आये मरई माता मंदिर अष्टभुजी माता मंदिर रामजानकी मंदिर बड़ी माता मंदिर हनुमान जी मंदिर होते हुए शोभा यात्रा सभी देव्य स्थानों से होते हुए गुजरी शोभा यात्रा में सैकड़ो पुरुष व महिलाएं शामिल रही भव्य कार्यक्रम के आयोजक अमर लाल साहू ने बताया कि मां कर्मा बाई हमारे समाज की कुलदेवी है और उनकी जयंती को हम लोग विगत कई वर्षों से धूमधाम से मानते चले आ रहे हैं कार्यक्रम में के बाद खिचड़ी भोग कराया गया भव्य शोभा यात्रा में अमर लाल साहू दयाशंकर साहू नवल साहू जीतू साहू जापानी साहू दिनेश साहू अंशु साहू धर्मेंद्र साहू शीतल साहू राहुल साहू प्रभु दयाल साहू अरविन्द साहू चिंटू साहू बल्लु साहू यश साहू भोजराज साहू रघुराई साहू उमेश साहू कालका साहू दीपक साहू मनीष साहू सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे!!

रिपोर्टर दया शंकर साहू पंछ

Jhansidarshan.in

You missed