प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विकास उत्सव का किया गया आयोजन
** “उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन” थीम पर आधारित रहा त्रिदिवसीय विकास उत्सव
** प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने फीता काटकर तीन दिवसीय विकास उत्सव/मेले का किया शुभारंभ
** विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का मा. प्रभारी मंत्री, अन्य मा. जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों तथा जन सामान्य ने किया अवलोकन
** स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए जन आरोग्य मेले का प्रभारी मंत्री जी ने किया उद्घाटन
** प्रदेश सरकार की विगत 08 वर्षों की उपलब्धियां पर आधारित सूचना विभाग की विकास पुस्तिका का किया विमोचन
** संस्कृत विभाग में पंजीकृत कलाकारों एवं शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
** विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए गए टूल किट, स्वीकृति/प्रमाण पत्र
** महाकुंभ 2025 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित लघु फिल्म का किया गया प्रदर्शन
** मा. प्रभारी मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां
** केंद्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं की संचालित :- प्रभारी मंत्री
** देश के सर्वाधिक निवेशक उत्तर प्रदेश में कर रहे निवेश, बढ़ रहे रोजगार के अवसर :- प्रभारी मंत्री
प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के ऐतिहासिक 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में तीन दिवसीय विकास उत्सव/मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री जी महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने आज प्रथम दिवस सूचना विभाग द्वारा लगाई गई सरकार के 08 साल बेमिसाल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान माननी योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति 08 साल बेमिसाल पूरे होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी देते हुए रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार प्रांगण में विभिन्न विभागों यथा कृषि, उद्योग, जल जीवन मिशन, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, बेसिक शिक्षा, बैंक, नगर पालिका और विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टालों का मा. प्रभारी मंत्री जी एंव जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा जन सामान्य ने अवलोकन किया साथ ही इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रभाव का अनुभव किया। वहीं विकास उत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए जन आरोग्य मेले का मा. प्रभारी मंत्री जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
तदोपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने मा. प्रभारी मंत्री जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महाकुंभ-2025 पर आधारित लघु फिल्म का एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जन सामान्य ने आत्मसात किया।
इस अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री जी महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने उपस्थित जन सामान्य को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के 08 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब चारों तरफ विकास हो रहा है पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं देश के सर्वाधिक निवेशक उत्तर प्रदेश आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 15 करोड़ निर्धन परिवारों को प्रतिमाह निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है, 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है, 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मन निधि का लाभ दिया जा रहा है, 09 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है, 56.50 लाख से अधिक परिवारों को निशुल्क आवास की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है चाहे किसी सेक्टर हो, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, विद्युत उत्पादन हो, निवेश और रोजगार के सेक्टर में, चिकित्सा के सेक्टर में, सांस्कृतिक विरासत के सेक्टर में बेहतर कार्य हो रहे हैं। किसानों का सम्मान, युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा आदि क्षेत्र में सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मा. प्रभारी मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद झाॅसी में हुए विकास कार्यों के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में पीएम किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत 273085 किसानों को तिमाही ₹2000 की सम्मान निधि दी जा रही है, ऋण मोचन योजना के अंतर्गत 60787 किसान लाभान्वित हुए हैं, निराश्रित पेंशन योजना के अंतर्गत 36015 महिलाओं को, वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 66890, दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत 12469 दिव्यांग जनों को पेंशन दी जा रही है, सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 4465 गरीब व्यक्तियों की पुत्री का विवाह संपन्न कराया गया है, कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 20951 कन्याएं लाभान्वित हुई है, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 61138 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं, प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 431571 खाते खुलवाए गए, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 46903 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 424166 पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं जिन्हें प्रतिवर्ष 05 लाख तक का चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 31162 लोग लाभान्वित हुए हैं, पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत 215295 लोग लाभान्वित हुए हैं, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 5875 लोग लाभान्वित हुए हैं, इसके साथ ही जनपद में 148 पंचायत घर व 305 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है, प्रदेश सरकार के 08 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनपद में विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री जी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 03 लाभार्थियों को टूलकिट/ ट्रेनिंग प्रमाण पत्र का वितरण किया, 05 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को नियुक्ति पत्र वितरित किये, इसके अतिरिक्त उन्होंने कन्या विवाह सहायता योजना, मातृ ,शिशु एवं बालिका मदद योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत लाभान्वित हुए कृषक को ट्रैक्टर की चाबी का वितरण किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि 3 दिवसीय आयोजित होने वाले कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये हैं कि ऐसे लाभार्थी जो विभिन्न लाभकारी योजनाओं से वंचित हैं। उन्हें योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा सके। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उन्हें प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम,मेयर बिहारी लाल आर्य, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने भी सरकार के 08 साल बेमिसाल के कार्यक्रम में अपनी बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों व शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ नीति शास्त्री ने किया।
सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू हुए इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कृषि विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों/वैज्ञानिकों ने उपस्थित किसानों को खेती में कैसे कम लागत से अधिक लाभ कमाया जा सके की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने उन्नतशील बीज विषय में भी जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा वह। सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा मेडिकल कालेज में वन स्टॉप सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया।
सेवा सुरक्षा एवं सुशासन की नीतियों के 08 साल बेमिसाल के आयोजन पर 27 मार्च 2025 तक किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे इस कार्यक्रम में जिले भर के लोग शामिल होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्रत्यक्ष लाभ भी ले सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्य, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल, राम नरेश तिवारी, जयदेव पुरोहित के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधाकर पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी,पीडी डीआरडीए राजेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व लाभार्थीगण तथा जन सामान्य उपस्थित रहे।