तीन दिवसीय उर्दू प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
झांसी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर झांसी में तीन दिवसीय उर्दू प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। प्रभारी प्रशिक्षण डॉ. आलम मंसूरी ने दुआ और नज्म के साथ ट्रेनिंग का आगाज किया। उन्होंने उर्दू की नुशूनुमा और विद्यालय स्तर पर इसके इस्तेमाल पर जोर दिया। वहीं गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने में मादरी जुबान की मकबूलियत पर चर्चा की। उर्दू अल्फाज के बेहतर इस्तेमाल और मानी समझने पर जोर दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर अब्दुल नोमान, मोहम्मद सिद्दीक, शहजाद अहमद, मन्नान बेग, तस्लीम बानो, रश्मि अली, मोहम्मद जहीर, मोइनुद्दीन कुरैशी, अकील अहमद खान, नसीरूल कादरी, तबस्सुम जहां, जितेन्द्र त्रिपाठी, विपिन सिंह, शेख जुहेब, अग्रज कुमार, राजकुमार झा, सुनीता देवी, आरती पांचाल, रेखा देवी, जीशान खान आदि मौजूद रहे।