• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कस्बा गरौठा में आखिर क्यों नहीं हटवाया जा रहा है नजूल की जमीन पर से अवैध कब्जा*

ByNeeraj sahu

Mar 22, 2025

कस्बा गरौठा में आखिर क्यों नहीं हटवाया जा रहा है नजूल की जमीन पर से अवैध कब्जा

राजस्व विभाग को प्रति वर्ष लाखों रुपयों की क्षति पहुंचाई जा रही है राजस्व अधिकारी मौन 

गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा में लोग कई वर्षों से जिला पंचायत की भूमि पर अवैध दुकानें बनाकर कब्जे किए हुए हैं जिससे राजस्व को प्रति वर्ष लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है फिर भी प्रशासन मौन है वहीं दूसरी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने शब्दों में स्पष्ट रूप से कहा था की सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा लेकिन प्रशासन द्वारा कस्बा गरौठा में अवैध कब्ज़ा हटाए जाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है वही तहसील गरौठा में  कई वर्षों से राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत चल रहे मुकद्दमा कई वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं जिनका आज तक कोई निस्तारण नहीं किया गया और ना ही अवैध कब्ज़ा हटवाये गए जिससे भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। वही तहसील प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत करने पर शिकायत कर्ताओं को डांट-डपटकर भगा दिया जाता है एवं शिकायत करने वालों के खिलाफ उल्टा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग एवं कस्बावासी परेशान हैं समस्त कस्बा वासियों ने उच्चाधिकारियों से लंबित मामलों का निस्तारण एवं अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस संबंध में क्या कार्यवाही करते हैं । वहीं दूसरी शिकायत कर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द मामलों का निस्तारण कर अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया तो संपूर्ण दस्तावेज लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष जाने के लिए विवश होंगे जिसमें कई बड़े अधिकारियों के राज भी खुल सकते हैं।

 

Jhansidarshan.in

You missed