• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर विद्यार्थीयों के समूचे व्यक्तित्व को परिमार्जित करने का सुअवसर प्रदान करता है

ByNeeraj sahu

Mar 20, 2025

– प्रो.मुकेश पांडे कुलपति बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी

राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी इकाई षष्ट एवं सप्तम के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ दिनांक 20/03/2025 को हुआ इस अवसर पर बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर और प्रो.मुन्ना तिवारी कला संकाय अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कोछाभावर के लिए रवाना किया | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको के लिए व्यक्तित्व परिवर्तन एवं बाहरी समाज से जुडने एवं वहाँ की समस्याओं को जानने का सुअवसर प्रदान करता हैं | सात दिवसीय शिविर मे विद्यार्थियों का लक्ष्य स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति समाज को जागरूक करना एवं सकारात्मक संदेश देना होता है| इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा की विद्यार्थी का कार्य केवल अध्ययन ही नही बल्कि उसका समाज के हित में प्रयोग भी होता है | उनके जीवन का लक्ष्य देश सेवा और समाज सेवा होना चाहिए | ये शिविर विद्यार्थियों के जीवन को एक नई दिशा प्रदान करते है| ये शिविर विश्व वंधुत्व की भावना से प्रेरित होते है | राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा से विद्यार्थियों को प्रो.मुन्ना तिवारी ने परिचित कराया और शिविर की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ प्रदान किया | इस अवसर पर इकाई 06 एवं 07 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.श्रीहरि त्रिपाठी और डॉ. अमित तिवारी सहित डॉ. बिपिन प्रसाद, डॉ. प्रेमलता, रेणु शर्मा , आशुतोष शर्मा , राघवेंद्र दीक्षित , रामनरेश देहुलिया , कपिल शर्मा , गरिमा , रिचा सेंगर सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे |

Jhansidarshan.in