झांसी: कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर/कैलीपर्स लगाये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में चिन्हांकित कुल 236 दिव्यांगजनों में से अवशेष/वंचित रह गये 148 दिव्यांगजनों एवं शिविर स्थल पर आने वाले नवीन लाभार्थियों हेतु चयनित फर्म द्वारा विकासखण्डों में वितरण शिविर का आयोजन कर कृत्रिम हाथ-पैर/कैलीपर्स लगवाये जाने हेतु प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक दिनांक 21 मार्च को विकास खण्ड गुरसरांय, 22 मार्च को विकास खण्ड मऊरानीपुर, 23 मार्च को कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, विकास भवन झांसी तथा दिनांक 24 मार्च 2025 को विकास खण्ड मोंठ में वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
—————–
झांसी: कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर/कैलीपर्स लगाये जाने हेतु