*शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जालौन पुलिस ने किया पैदल गश्त, आमजन को दिलाया सुरक्षा का एहसास*
*जालौन* देश प्रदेश में घट रही अवांछनीय घटनाओं को देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट मोड में है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोग खुद को महफूज महसूस कर सकें, यह भरोसा दिलाने के लिए जालौन पुलिस ने मुख्यालय जालौन के विभिन्न कस्बे में पैदल गश्त करते हुए लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया। जनपद वासियों को सुरक्षा का अहसास कराने और क्षेत्र के पुर अमन माहौल में कोई खलल न डाल सके इसके लिए एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार की अगुवाई में उरई कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से निर्भीक होकर अपना काम करने की बात भी कही। माना जा रहा है कि होली का पर्व शांति के साथ निपट जाने के बाद चल रहे रमजान माह को देखते हुए भी पुलिस सड़कों पर है। वहीं सीओ कोंच डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी और कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे की अगुवाई में पुलिस बल कोंच नगर की सड़कों पर निकला। पुलिस बल ने जनपद के प्रमुख बाजारों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी पैदल गश्त किया और दुकानदारों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सभी लोग अपना काम निर्भीक होकर करें, अफवाहों से बचें, जालौन पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है। एसपी का यह पैदल मार्च उरई कोतवाली से चलकर उरई नगर के सभी प्रमुख मार्गों और बाजारों से गुजरा। इस दौरान सीओ सिटी अर्चना सिंह, कोतवाल शहर अरुण कुमार राय सहित आदि पुलिस बल मौजूद रहा।