आपसी समन्वय व सौहार्द से मनाए जुमा एवं होली शांति समिति की बैठक सम्पन्न
पूंछ झांसी थाना परिसर में उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ देवेन्द्र नाथ मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता एवं प्रभारी निरीक्षक पूंछ जेपी पाल की संयोजकता में शान्ति समिति की बैठक को सम्पन्न किया गया जिसमें उपस्थित लोगों से अपील करते हुए बताया गया कि त्यौहार पर आपसी सौहार्द न बिगड़े इसलिए होली एवं जुमा के समय में थोड़ा सा अंतर किया गया है जिसमें जुमा यानी शुक्रवार के दिन दोपहर एक बजे तक होली एवं ढाई बजे से नमाज के समय को रखा गया है जिससे सभी लोग अपने त्योहारों को भली भांति मना सके साथ ही बताया कि सभी लोग सोशल मीडिया पर बड़ी ही सतर्कता से कार्य करे किसी भी भ्रामक संदेश को जिस से किसी भी प्रकार का अपवाद का भय हों तो ऐसे संदेशों को शेयर करने से पहले सौ बार सोचे इसके साथ ही बताया कि ग्रुप एडमिन भी इस बात का ध्यान रखे कि उनके ग्रुप पर किसी भी प्रकार की भ्रामक फोटो या वीडियो के लिए उतने ही जिम्मेवार होंगे बैठक में कस्बा समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।