मुख्य मंत्री द्वारा झाँसी स्मार्ट पैथोलॉजी सेंटर एंड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया
मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पी0पी0पी0 मॉडल पर निर्मित कराये गये स्मार्ट पैथोलॉजी सेंटर एंड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया। स्मार्ट पैथोलॉजी सेंटर एंड हॉस्पिटल परियोजना अंतर्गत एक मुख्य हब एवं 04 कलेक्शन (स्पोक) सेंटर स्थापित किये गये हैं। उक्त पैथोलॉजी सेंटर एंड हॉस्पिटल में पैथोलॉजी लैब, डेंटल क्लीनिक, कार्डियक क्लीनिक, कैंसर, रेडियोलॉजी एंड गायनेकोलॉजी क्लीनिक, आई क्लीनिक, ईएनटी क्लीनिक, डायलिसिस रूम, फिजियोथेरेपी रूम, ओपीडी रूम और इमरजेंसी रूम आदि सुविधाओं के साथ विभिन्न प्रकार की जाँचे सीजीएचएस दरों पर की जाएंगी। पी0पी0पी0 मॉडल पर निर्मित उक्त परियोजना की कार्यादायीं एजेंसी द्वारा पैथोलॉजी सेंटर एंड हॉस्पिटल का 25 वर्षों तक संचालन और रखरखाव किया जाएगा। उक्त परियोजना PPP मोड पर आधारित है, जिसमें झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड का अंश रु.20.94 करोड़ एवं कार्यदायी संस्था का अंश रु.77.53 करोड़ है।
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पी0पी0पी0 मॉडल पर निर्मित कराये गये स्मार्ट पैथोलॉजी सेंटर एंड हॉस्पिटल के लोकार्पण उपरांत झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के झाँसी अंतरिक्ष संग्रहालय (Jhansi Space Museum) का अवलोकन किया गया, जिसका मुख्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनाँक 12 मार्च 2024 को वर्चुअल रुप से लोकार्पण किया गया था। उक्त कार्यक्रमों के उपरांत माननीय मुख्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की राइज़ इन्क्यबेशन सेंटर अंतर्गत पंजीकृत स्टार्ट-अप द्वारा अपने उत्पादों/संस्थाओं के क्राफ्ट मेला लगाये गये स्टॉल्स को देखा।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की सराहना की गयी।
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं के मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश के कार्यक्रमों में सांसद झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, महापौर झाँसी नगर निगम बिहारीलाल आर्य, विधायक सादर झाँसी रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर राजपूत,विधायक बबीना राजीव पारीछा, विधायक मऊरानीपुर श्रीमती रश्मि आर्य,विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन,विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) बाबूलाल तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि, मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।