विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी स्तर से होगी छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन सत्यापन सम्बन्धी कार्यवाही 12 मार्च तक
संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 लखनऊ एवं निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) हेतु पंचम चरण की समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसके अन्तर्गत जनपद के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय /एफिलिएटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा वास्तविक छात्रों की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापन व अपात्र छात्रों को ब्लाक करने सम्बन्धी कार्यवाही दिनांक 10 मार्च, 2025 से दिनांक 12 मार्च 2025 तक पूर्ण कर सकते है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा दशमोत्तर कक्षाओं की समस्त संस्थाओं को सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के स्तर से यदि छात्रों की प्रमाणिकता अवशेष है तो विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी से व्यक्तिगत सम्पर्क कर कार्यवाही पूर्ण करायें, यदि कोई छात्र विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के स्तर से प्रमाणिकता न होने के कारण छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जाता है, तो उसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था एवं उसके छात्रवृत्ति नोडल अधिकरी का होगा।