*मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर क्षेत्रीय विधायक ने कोंच-नदीगाँव मार्ग का सड़क निर्माण कार्य कराया प्रारंभ*
*9.किमी दूरी की जर्जर सड़क बनने से कोंच से नदीगाँव के रास्ते एमपी जाने में अब राहगीरों को होगी सहूलियत*
जालौन :० कोंच से नदीगाँव के रास्ते एमपी सीमा को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग के हिस्से की शेष बची 9 किमी दूरी की जर्जर सड़क का नए सिरे से निर्माण कार्य को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया। आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल क्षेत्रवासियों के बीच बोलते हुए विधायक ने कहा कि कोंच से नदीगाँव के बीच 21 किमी दूरी की मुख्य सड़क मार्ग पर बीच में ग्राम सदूपुरा से लेकर सिकंदरपुर तक 9 किमी की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से कोंच के रास्ते नदीगाँव होकर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के लिए क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस 9 किमी के आगे-पीछे की सड़क पहले ही बन कर तैयार हो चुकी थी। 9 किमी की उक्त सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पूर्व में डाली गयी थी जिसकी निर्धारित समयावधि 5 वर्ष पूरी होने के बाद ही नई सड़क डाली जा सकती थी। इसलिए सड़क निर्माण कार्य में विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महिनों में य़ह जर्जर सड़क 7 मी.चौड़ी बनकर तैयार हो जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के अलावा विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी मुख्य सड़कों को नए सिरे से बनाये जाने के लिए उन्होंने शासन स्तर पर सशक्त पैरवी की जिसका नतीजा आज हम सभी के सामने सुगम आवागमन के रूप में दिखाई दे रहा है। विधायक ने सीएम योगी का आभार जताते हुए कहा कि सड़कों के अलावा नहरों माईनरों की खुदाई और सफ़ाई, पुल पुलियों व नालों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ कराया गया है, जो सरकार की विकासपरख सोच को साफ़ तौर पर दर्शाती है। पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता नंदकिशोर ने बताया कि शासन स्तर पर विधायक ने पैरवी कर इस सड़क निर्माण कार्य के लिए राज्य सड़क निधि से कुल 18 करोड़ 61 लाख 61 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति गत दिनों पूर्व ही दिलाई थी। उन्होंने कहा कि प्रारम्भ कराया गया सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा। इससे पूर्व ग्राम प्रधान बृजेंद्र पटेल की अगुवाई में ग्रामीणों ने माल्यार्पण और पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े लोगों ने शॉल ओढ़ाकर विधायक का स्वागत सम्मान किया। संचालन शिवम राजावत ने किया। इस मौके पर भाजपा नदीगाँव मंडल अध्यक्ष अनुराग खरे, भाजपा नेता सुनील शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू, नन्हकू निरंजन सदूपुरा, गौरी चबोर, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी नंदकिशोर और शिवलखन सिंह, अवर अभियंता नागेंद्र गंगवार, जितेंद्र राठौर और सुनील कटियार, ठेकेदार डीडी यादव के अलावा डॉ अजय भदौरिया, सुनील चौरसिया, अशोक पटेल, बालजी गुर्जर, रामपाल सिंह, नन्हेंराजा गुर्जर, अजय नायक, नरेंद्रपाल सिंह, चोखेलाल, लालजी चांदनी, विश्वंभर निरंजन, मनोहर सिंह, अभिनेन्द्र गुर्जर, अवधेश पटेल,नारायण सिंह,राजाबाबू किशुनपुरा, रणजीत यादव, दीपू जाटव, मुकेश उत्तम आदि मौजूद रहे।