• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एसटीके बालिका इंटर कॉलेज में कला उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी की गई आयोजित*

ByNeeraj sahu

Mar 11, 2025

एसटीके बालिका इंटर कॉलेज में कला उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी की गई आयोजित

कोंच(जालौन): एसटीके बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को कला उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी।क्षेत्रीय
विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन के मुख्य आतिथ्य और भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, बार संघ अध्यक्ष रामशरण कुशवाहा, विज्ञान सीरौठिया आदि के विशिष्ट आतिथ्य में हुए कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर की गयी। प्रधानाचार्या नीलेश सिंह सहित स्कूल स्टाफ़ सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों एवं विज्ञान से जुड़े मॉडलों का अवलोकन कर अतिथियों ने छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा कर आशीर्वाद प्रदान किया। छात्राओं द्वारा तैयार खान-पान की चीजों का स्वाद भी अतिथियों ने चखा। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के बीच बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालिकाओं को रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का सफल संचालन मृदुल दांतरे ने किया, आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलेश सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ हरीमोहन गुप्त, केबी सिंह, गजराज सिंह सेंगर, सुनील शर्मा, राजेन्द्र द्विवेदी,महेंद्र सोनी, बृजबल्लभ सेंगर, गौरी चबोर, अमरेंद्र दुबे, विजय सोनी, पहलवान सिंह परिहार, सुधांशु सिंह सहित स्टाफ सदस्यों में मनोज, आशीष, आशुतोष, अशोक, अंकित, हेमंत, अजय, अरविंद, विष्णु, लवलेश, आलोक, शशांक, रिंकू, साकेत, विनायक, श्रद्धा, सुनीता, पायल, रुखसार, मानसी, नेहा, रचना, रणजीत, आंचल, अमीषा, रामशंकर, कुलदीप, गोविंददास, मंजू, उर्मिला, सरोज, प्रभा, सुदामा आदि मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in

You missed