कार्यालय आने वाले अधिकारी/कर्मचारी हेलमेट, सीटबेल्ट अवश्य प्रयोग करें : डीएम
झांसी: माननीय सर्वोच्च न्यायालय, कमेटी आॅन रोड सेफ्टी, नई दिल्ली व मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के क्रम में जिलाधिकारी झांसी द्वारा जनपद के समस्त शासकीय एवं अर्द्ध-शासकीय कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है कि दो पहिया से कार्यालय आने वाले समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी हेलमेट अनिवार्य रुप से पहनें तथ पीछे बैठने वाले सहयात्री भी हेलमेट अनिवार्य रुप से पहनें। चार पहिया वाहन से कार्यालय आने वाले समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी वाहन चलाते समय स्वयं एवं साथ के अन्य सहयात्री भी सीटबेल्ट अनिवार्य रुप से प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग किसी भी दशा में न करें। सभी कार्यालयों के प्रवेश द्धार पर सुरक्षा कर्मी हेलमेट एवं सीटबेल्ट के अनुपालन की जांच करें तथा कार्यालय में बिना हेलमेट एवं सीटबेल्ट के प्रवेश करने पर रोका जाये।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उक्त नियम का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे।
27 फरवरी 2025