10 मार्च से 13 मार्च 2025 तक होंगे होली एरच महोत्सव में विविध बुंदेली कार्यक्रम
एरच झाँसी भक्त प्रहलाद की नगरी एरच में होली एरच महोत्सव को लेकर विविध बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे उक्त महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत दस मार्च को करेंगे भव्य शोभायात्रा से महोत्सव का शुभारंभ होगा विभिन्न कार्यक्रमों में बुंदेली लोक नृत्य भजन संध्या बुंदेली परंपरागत प्रतियोगिताएं झिझिया टेसू मामुलिया रंगोली निबंध चित्रकला वाद विवाद कवि सम्मेलन मयूर नृत्य खेलकूद प्रतियोगिताएं अखिल भारतीय दंगल शास्त्रीय गायन लोक नृत्य बुंदेली व्यंजन प्रतियोगिताएं आल्हा भजन एवं भक्त प्रहलाद लीला मंचन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तीन दिन तक धूम रहेगी श्री भक्त प्रहलाद जनकल्याण संस्थान एरच के तत्वाधान में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं कार्यक्रम के दौरान सांयकालीन बेतवा की की महा आरती एवं रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे होली महोत्सव में सुश्री वंदना कुशवाहा अमित कुमार श्याम जादूगर सुश्री शिवानी शाक्य ओम प्रकाश चंदन सिंह कुशवाहा संजू बघेल रघुवीर यादव सहित सभी कलाकार अपने साथियों सहित भव्य प्रस्तुति पेश करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री 1008 पूज्य संत उमेश दत्त शांडिल्य अमित चौरसिया ओंकार सिंह चंद्रकांत पाठक नगर पंचायत अध्यक्ष जयचंद राजपूत वरिष्ठ लिपिक धर्मेंद्र वाजपेई विनोद सोनी अरविंद सोनी संतोष दूरवार आदि लोग लगे हुए हैं।