मूर्खाधिराज बनेगें जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉ बृजेश सिंह राजावत
वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार व चिकित्सकों को समर्पित रहेगा कार्यक्रम
जालौन :० कोंच नगर की विरासत और संस्कृति को यूं ही नहीं पूरे देश में जाना जाता है यहां के कार्यक्रम और विभिन्न आयोजन कोच की संस्कृति को अनूठा बनाते हैं इसी कार्यक्रम के तहत कोच में होली पर्व पर होने वाले पारंपरिक महामूर्ख सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है और मूर्खाधिराज का चयन भी किया जा चुका है इस बार जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव पूर्व प्रत्याशी माधौगढ़ विधानसभा डॉ बृजेश सिंह राजावत को मूर्खों का अध्यक्ष चुना गया है।
कार्यक्रम की आयोजक संस्था दर्पण जन कल्याण समिति एवं बागेश्वरी साहित्य परिषद के तत्वाधान में 14 मार्च को दोपहर 2 बजे सराफा बाजार डाकघर के पास होने वाले महामूर्ख सम्मेलन की तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए दर्पण संस्था के प्रबंधक डॉ मृदुल दांतरे ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर केशव बबेले की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस बार मूर्खो की जमात की अध्यक्षता जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉ बृजेश सिंह राजावत करेंगे। इस बार कार्यक्रम वरिष्ठ रंगकर्मी स्वर्गीय नरोत्तम दास स्वर्णकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय दिनेश स्वर्णकार मानव व नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर पी डी चंदेरिया एवं डॉ कौशलेन्द्र शुक्ला को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम शुद्ध साहित्यिक शैली में रहेगा एवं नगर के प्रमुख साहित्यकारों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से बागेश्वरी साहित्य परिषद एवं दर्पण संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
shubh sahu