समपार फाटक संख्या 213 के स्थान पर आरयूबी हुआ चालू
झाँसी मंडल के सुनील कुमार राठौर बने माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मीआज दिनांक 25.02.2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा यात्री सुरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष पुरस्कार के रूप में सुनील कुमार राठौर, हेड कान्सटेबल ग्वालियर को माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में रु.2000/- नगद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
सुनी215ल कुमार राठौर, हेड कान्सटेबल ग्वालियर ने दिनांक 10.11.2024 को प्रातः 04:45 बजे, जब गाडी संख्या 15 ग्वालियर से रवाना हो रही थी उसी समय एक यात्री, स्लीपर कोच में चढ़ने का प्रयास करते समय ट्रेन तथा प्लेटफोर्म के बीच गिर गया । यह देखकर इन्होंने तत्परता से गाडी को रुकवाया और उक्त घायल यात्री को अस्पताल भेजकर उसकी जान बचायी। इनकी सतर्कता एवं सजगता से एक यात्री की जान बच सकी I
उक्त अनुकरणीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इन्हें “एम्प्लोयी ऑफ द मंथ” अवार्ड से सम्मानित किया गया I
इस दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समम्न्वय) श्री आशुतोष चौरसिया एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर उपस्थित रहे I(3)
सतर्कता एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारियों का सम्मानझाँसी, 25 फरवरी 2025: झाँसी मंडल में संरक्षित रेल संचालन, सतर्कता एवं सजगता पूर्वक कार्य करने तथा गाड़ी संचालन के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने वाले कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा झाँसी द्वारा चयनित कर्मचारियों को संरक्षा प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार ₹1000/- प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंडल के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
पुरस्कृत कर्मचारियों को सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी /झाँसी गिरीश कंचन द्वारा भविष्य में भी सतर्कता, सजगता और उत्कृष्टता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं |
1. श्री उदय शंकर प्रसाद – लोको पायलट गुड्स (आईडी नं. 2763), झाँसी
2. श्री रवि मौर्या – ट्रैकमैन, यूनिट नं. 12, चिरगांव
3. श्री संदीप कुमार शुक्ला – ट्रैकमैन, यूनिट नं. 02, करौंदा
4. श्री राम मनोहर – ट्रैकमेन्टर-4, महोबा
5. श्री सौरव चन्द्र – उप स्टेशन प्रबंधक, झाँसी
6. श्री सुरज्ञान मीना –कांटेवाला /सरकनपुर
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा (संरक्षा) ने सभी कर्मचारियों को भविष्य में भी सतर्कता और अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
(4)
महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कल दिनांक: 26.02.2025 को निम्न मेला विशेष रेलगाड़ियो का सञ्चालन किया जायेगा :
****
(A) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं. स्टेशन से प्रस्थान का समय स्टेशन तक आगमन का समय मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 04.00 प्रयागराज छिवकी 14.45 ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध , खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़
01811 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 10.10 प्रयागराज छिवकी 22.50 ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध, खैरार जं., बाँदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा , मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़
01803
रिंग रेल स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 12.00 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 09.00 चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी,ओरछा
01804
रिंग रेल स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 20.10 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 16.30 ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड, गोविन्दपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,चिरगांव
11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 07:40 फतेहपुर 21:40 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर
01805
(आरक्षित) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 09:00 प्रयागराज 16:55 ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़,जसरा, नैनी, प्रयागराज
(B) ग्वालियर जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं. स्टेशन से प्रस्थान समय स्टेशन तक आगमन समय मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01815 ग्वालियर 13.00 प्रयागराज छिवकी 01.30 डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़
(C) बीना जं. से प्रयागराज छिवकी/सूबेदारगंज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं. स्टेशन से प्रस्थान समय स्टेशन तक आगमन समय मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01817 बीना 11.00 प्रयागराज छिवकी 02.50 ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, सिंहपुरडुमरा, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़
01819 बीना 17.50 सुबेदारगंज 09.20 ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, घाटमपुर
(D) बाँदा से सतना, मैहर, कटनी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ी
विशेष गाड़ी सं. स्टेशन से प्रस्थान समय स्टेशन तक आगमन समय मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01813 बाँदा 19.10 कटनी 05.15 डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, ओहन, सतना, मैहर
(E) गोविन्दपुरी से प्रयागराज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं. स्टेशन से प्रस्थान समय स्टेशन तक आगमनसमय मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
04109 रिंग रेल स्पेशल गोविन्दपुरी 15.45 गोविन्दपुरी 07.00 बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, भीमसेन
04110 रिंग रेल स्पेशल गोविन्दपुरी 07.30 गोविन्दपुरी 21.30 भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा , बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड
उपरोक्त के अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों को संचालन हेतु तैयार रखा गया है, जिसका संचालन आवश्यकतानुसार किया जायेगा I
रेलवे संरक्षा एवं अवसंरचना विकास के तहत झाँसी–कानपुर रेलखंड पर लालपुर–मलासा खंड के मध्य स्थित समपार फाटक (लेवल क्रॉसिंग) संख्या 213 को बंद कर इसके स्थान पर रोड अंडर ब्रिज (RUB) चालू किया गया. वर्तमान वित्तीय वर्ष में मंडल के विभिन्न खण्ड झाँसी-मानिकपुर, खैरार-भीमसेन, झाँसी-ग्वालियर, ग्वालियर-धौलपुर, ग्वालियर-भिंड, ग्वालियर-श्योपुर कलां, बीना-झाँसी तथा झाँसी-कानपुर पर अब तक कुल 30 समपार फाटक बंद किए जा चुके हैं, और उनके स्थान पर आरयूबी / आरओबी का निर्माण किया गया है.
यह कार्य रेलवे के परिचालन दक्षता और संरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. रेलवे नेटवर्क को अधिक आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए लेवल क्रॉसिंग को समाप्त कर आरयूबी और आरओबी जैसी संरचनाओं का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. समपार फाटक के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज बनाने का उद्देश्य सड़क और रेल यातायात को अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाना है, साथ ही ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है.
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि झांसी मंडल रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं में सतत सुधार हेतु ऐसे कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है. झाँसी मंडल वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 30 फाटक बंद कर उनके स्थान पर आरयूबी / आरओबी का निर्माण कर चुका है. इससे मानवीय भूल से हुई दुर्घटनाओं में कमी के साथ राजस्व की भी बचत होती है l