डीएम जालौन ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण,परखी व्यवस्थाएं
बोले डीएम बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाही
जालौन में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा के दौरान आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कई परीक्षा केंद्रों का ओचक दौरा किया। उन्होंने कोंच नगर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और एस.आर.पी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जालौन नगर में छत्रसाल इंटर कॉलेज और बालिका इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाएं भी देखीं।
डीएम ने हर केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली और सीसीटीवी निगरानी की जांच की। छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था भी परखी। जिले में 74 केंद्रों पर हाईस्कूल की विज्ञान परीक्षा हो रही है। इसमें 18,708 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।
सोमवार को एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के शराब के नशे में ड्यूटी करते पाए जाने के बाद डीएम ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की सक्रियता की जांच की। बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी जालौन ने केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एक उड़न दस्ता दल भी बनाया गया है।