कोंच कोतवाली पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना का किया खुलासा
*मारपीट कर रुपए लूटने की युवक ने रची थी फर्जी साजिश*
*सीओ कोंच डॉक्टर देवेन्द्र कुमार पचौरी ने दी जानकारी*
जालौन :० कोंच कोतवाली पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना का सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे खुलासा करते हुए सीओ कोंच डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी ने जानकारी दी है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला तिलक नगर में एक युवक युवक ने कोंच पुलिस को शनिवार देर रात सूचना दी थी कि उसके साथ 45000 रुपए की लूट और मारपीट की घटना कारित हुई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें यह पता चला कि युवक ने लूट और मारपीट की साजिश रचते हुए फर्जी सूचना कोंच पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक अमित दीक्षित को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।