गरौठा झांसी।। कस्बा गरौठा में आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कस्बा में डीजे एवं बैंड बाजों के साथ शिव बारात का भव्य जुलूस निकाला गया जिससे कस्बा वासी शिवमय हो गये। भगवान भोलेनाथ की बारात के जुलूस की शुरुआत श्री रामराजा सरकार मंदिर से की गयी जो मुख्य बाजार से होते हुए मऊरानीपुर बस स्टैंड से होकर कस्बा के विभिन्न मार्गो एवं मोहल्लो से गुजरा जहां पर शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के स्वरूपों की आरती कर पूजा अर्चना कीशिव बारात में बाबा भोलेनाथ के स्वरूपों की झांकियां निकाली गयी जो आकर्षण का केंद्र रहीशिव बरात में हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे जो डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों पर थिरकते नजर आएकस्बा भ्रमण के बाद शिव बारात लखेरी नदी के पार बने प्राचीन शिव मंदिर पर समापन किया गया वही शिव बारात में क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत शिव भक्तों के साथ मौजूद रहेवही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।