मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का निरीक्षण
आज दिनांक 21.02.2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण का उद्देश्य आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ हेतु प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संभावित भीड़ के दृष्टिगत वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेना रहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बात कर उनका फीडबैक लिया। स्टेशन पर मिल रही सुविधाओं पर यात्रियों ने संतोष जताया। तदोपरांत उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के निर्बाध मूवमेंट के दृष्टिगत प्रवेश/निकास पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की परख की। सिन्हा द्वारा स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य / अवसंरचनात्मक कार्यों, निर्माण / सुन्दरीकरण कार्य की प्रगति को भी परखा गया I सिन्हा द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चल रही मेला स्पेशल के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मेला स्पेशल का भी संचालन किये जाने हेतु अधिकारियों को सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर समय-समय पर भीड़ का जायजा लेने तथा अग्रिम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया गया। इस संबंध में आरपीएफ और जीआरपी को उपयुक्त स्थानों पर तैनात रहने के आदेश दिए गए।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी खानपान इकाइयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल संचालकों को गुणवत्ता तथा खाद्य सामग्री को निर्धारित दर पर बेचने के सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सख्त अर्थदंड तथा कार्यवाही की जाएगी I प्रवेश द्वार पर शत प्रतिशत टिकट जांच करने तथा ड्राप एंड गो लेन को खाली रखने के निर्देश दिए I उन्होंने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया जाए। आरपीएफ तथा वाणिज्य कर्मियों द्वारा यात्रियों को निरंतर गाइड करने के आदेश दिए ।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I
(2)झांसी मंडल में व्यापक टिकट जांच अभियान, बिना टिकट यात्रा पर किसी प्रकार की रियायत नहीं
झांसी मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाये जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने बिना टिकट यात्रा पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने टिकट जांच कर्मियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि अनियमित यात्रा करने वाले या बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की रियायत न दी जाए।
इस दौरान विशेष टिकट जांच कर्मियों के दल का गठन किया गया है, जो कि स्टेशन परिसर में प्रवेश से लेकर ट्रेनों के अंदर तक व्यापक स्तर पर जांच कर रहे है। बिना वैध टिकट के यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें।
अमन वर्मा ने स्पष्ट किया है कि बिना टिकट या अनियमित यात्रा करने पर रेलवे अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुविधा एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
(3)रेल प्रशासन द्वारा आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के झांसी-कानपुर रेलखंड पर किलोमीटर संख्या 1182/5-7 स्थित समपार फाटक संख्या 149 पर रेल ट्रैक की मरम्मत कार्य के कारण, यह समपार फाटक दिनांक 22.02.2025 से 24.02.2025 तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग : सड़क यातायात का सुचारू संचालन बनाए रखने हेतु यातायात को मौठ से समथर रोड के बीच स्थित फाटक संख्या 150 मौठ यार्ड से गुजारा जायेगा I
संबंधित सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उपरोक्त वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सहयोग करें। रेलवे प्रशासन आपसे सहयोग की अपेक्षा करता है और यात्री सुविधा के प्रति प्रतिबद्ध है।
(4)रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में निरस्त की गई कुछ रेलगाड़ियों को तत्काल प्रभाव से दोबारा शुरू किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या – 64633/64634 – ग्वालियर-इटावा मेमू
गाड़ी संख्या – 11901/11902 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा
गाड़ी संख्या – 11903/11904 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा
गाड़ी संख्या – 51887/51888 – ग्वालियर-इटावा
गाड़ी संख्या – 51889/51890 – ग्वालियर-भिंड
गाड़ी संख्या – 12197/12198 – ग्वालियर-भोपाल
गाड़ी संख्या – 64635/64636 – ग्वालियर-कैलारस
गाड़ी संख्या – 64637/64638 – ग्वालियर-कैलारस
गाड़ी संख्या – 64639/64640 – ग्वालियर-कैलारस
गाड़ी संख्या – 64633/64634 – ग्वालियर-इटावा
गाड़ी संख्या – 51813/51814 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ
गाड़ी संख्या – 51817/51818 – खजुराहो-ललितपुर
गाड़ी संख्या – 51821/51822 – खजुराहो-महोबा
गाड़ी संख्या – 01803 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रिंग रेल
गाड़ी संख्या – 01804 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रिंग रेल
गाड़ी संख्या – 04109 – गोविंदपुरी रिंग रेल
गाड़ी संख्या – 04110 – गोविंदपुरी रिंग रेल
(5)
उरई स्टेशन पर राजभाषा हिंदी कार्यशाला का आयोजन
दिनांक: 21.02.2025 को राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं सरकारी कार्यों में इसके अधिकतम उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उरई रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुल 29 कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को राजभाषा हिंदी की संवैधानिक स्थिति, हिंदी में नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग, वर्तनी संबंधी नियमों आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने कर्मचारियों को सरकारी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग हेतु प्रेरित किया एवं उनकी भाषा दक्षता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
कर्मचारियों की सुविधा हेतु कार्यशाला के दौरान उन्हें एक कार्यशाला किट भी प्रदान की गई, जिसमें प्रशासनिक शब्दावली, प्रशिक्षण सामग्री एवं आवश्यक स्टेशनरी शामिल थी। यह कार्यशाला कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई और सभी प्रतिभागियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया I
(6)महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कल दिनांक: 22.02.2025 को निम्न मेला विशेष रेलगाड़ियो का सञ्चालन किया जायेगा :-
(A) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से प्रयागराज छिवकी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष
गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
01803
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
12.00
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
09.00
चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी,ओरछा
01804
रिंग रेल स्पेशल
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
20.10
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
16.30
ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड, गोविन्दपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,चिरगांव
11801
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
07:40
फतेहपुर
21:40
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर
01801
(आरक्षित)
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
06:10
सुबेदारगंज
13:45
चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी,सुबेदारगंज
(B) गोविन्दपुरी से प्रयागराज की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल गाड़ियाँ
विशेष गाड़ी सं.
स्टेशन से
प्रस्थान समय
स्टेशन तक
आगमन समय
मार्ग के अन्य स्टेशनों पर ठहराव
04109 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
15.45
गोविन्दपुरी
07.00
बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, दाभुरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बाँदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, भीमसेन
04110 रिंग रेल स्पेशल
गोविन्दपुरी
07.30
गोविन्दपुरी
21.30
भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा , बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड
उपरोक्त के अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों को संचालन हेतु तैयार रखा गया है, जिसका संचालन आवश्यकतानुसार किया जायेगा I