• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दो दिवसीय  पंजाब नैशनल बैंक के गृह ऋण एक्सपो (Home Loan Expo) का भव्य शुभारंभ

ByNeeraj sahu

Feb 7, 2025
प्रधानमंत्री  जी के सपने को “हर भारतीय के पास अपना घर हो”, में पंजाब नैशनल बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका : मण्डलायुक्त
दो दिवसीय  पंजाब नैशनल बैंक के गृह ऋण एक्सपो (Home Loan Expo) का भव्य शुभारंभ
एक्सपो में 17 करोड़ के गृह ऋणों को सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र जारी,
         झांसी जनपद के निवासियों के लिए पंजाब नैशनल बैंक द्वारा एक वृहद् गृह ऋण एक्सपो का शुभारम्भ किया गया है। दो दिन चलने वाले इस गृह ऋण एक्सपो की भव्य शुरुआत मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे द्वारा फीता काट कर की गई।
         मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे जी ने बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके, बैंक के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती रहती है। उन्होंने दीप जलाकर अपने सन्देश में कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के सपने, “हर भारतीय के पास अपना घर हो”, में पंजाब नैशनल बैंक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने झांसी मंडल प्रमुख राजीव बंसल के इस सफल प्रयास को सराहा और उनके नेतृत्व की तारीफ की और उनके तथा उनकी टीम के इस सफल प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।
        मंडल प्रमुख राजीव वंसल ने मंडलायुक्त को उत्साहपूर्वक बताया कि हमारे बैंक द्वारा सभी सरकारी योजनाओं को पूर्ण रूपेण लागू किया जाता है, चाहे ग्राहक को दस हजार की आवश्यकता हो या दस करोड़ की। अपनी बात को आगे बढाते हुए मंडल प्रमुख ने बताया कि इस एक्सपो में अभी तक लगभग 17 करोड़ के गृह ऋणों को सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र जारी कर दिए गए हैं और यह आंकड़ा 30 करोड़ से अधिक जा सकता है। इसके साथ ही अब तक वित्तीय वर्ष में मंडल कार्यालय झांसी के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं द्वारा लगभग 5 करोड़ के 280 सोलर पैनल के लिए ऋण स्वीकृत किए गए हैं।
 उन्होंने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि हमारे बैंक द्वारा दिए जाने वाले सभी गृह ऋण पूरी तरह सुरक्षित किए जाने का प्रावधान है और ऋण लेने वाले ग्राहक का मौके पर ही ऋण की राशि के अनुसार बीमा कर दिया जाता है ताकि उस ग्राहक के किसी अप्रिय स्थिति के कारण न रहने पर भी उनके परिवार पर किसी भी प्रकार का बोझ न आए, साथ ही घर का भी बीमा कर दिया जाता है ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने पर भी उनका घर सुरक्षित रहे।
बंसल ने बताया कि बैंक के द्वारा लगभग 200 शहरों में इस तरह के आयोजन एक साथ किए जा रहे हैं जिसका बैंक के व्यापार में वृद्धि के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोंगों को बैंक द्वारा त्वरित ऋण प्रदान किया जा सके। इस गृह ऋण के साथ ही आदरणीय प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के सोलर पावर के सपने को साकार करने हेतु भी ऋण प्रदान किए जा रहे हैं। हमारे बैंक द्वारा अनुमोदित सभी प्रोजेक्ट्स के लिए केवल 72 घंटों में ही ऋण स्वीकृत किए जा रहे हैं।
     मंडल प्रमुख राजीव बंसल ने झांसी के सभी निवासियों से अपील की है कि बैंक द्वारा आयोजित इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने घर के सपने को साकार बनाएं।
       इस आयोजन में मंडल प्रमुख राजीव बंसल, उप मंडल प्रमुख  धीरेन्द्र कुमार शशि, रैम प्रभारी श्री मनीष राय, सिटी मैन  ब्रांच प्रबंधक कुमार गौरव सहित सभी स्थानीय शाखा प्रबंधक और मंडल कार्यालय की पूरी टीम उपस्थित rahi ।
Jhansidarshan.in