जजी परिसर स्थित कैन्टीन, जनरल स्टोर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट दुकान की नीलामी 07 फरवरी को
——————————
झांसी: प्रभारी अधिकारी नजारत, जनपद न्यायालय ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जजी परिसर स्थित कैन्टीन, जनरल स्टोर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट दुकान की नीलामी दिनांक 07 फरवरी 2025 को सायं 04.30 बजे जनपद न्यायालय महोदय द्वारा नामित समिति की देखरेख में नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय, झांसी में होगी।