दर्जनभर विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर एसडीएम ने प्रदर्शनी का किया औचक निरीक्षण
संचालक को नियमों का पालन करने के दिए सख्त निर्देश
पालिका ने प्रदर्शनी में रेस्टोरेंट में पकड़े प्लास्टिक के ग्लास
अग्निशमन विभाग ने भी दिया नोटिस
जालौन :० कोंच नगर में एसआरपी ग्राउंड में संचालित हो रही प्रदर्शनी में व्यवस्थाओं को परखने के लिए बीते शुक्रवार देर रात को एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण किया और संचालक को मानकों के साथ प्रदर्शनी के संचालन के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान साथ आए विभागों के अधिकारियों ने भी प्रदर्शनी में कमियों पर नजर डाल नोटिस देने की कार्यवाही की ओर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
विदित हो कि कोंच नगर के एसआरपी कॉलेज के ग्राउंड में प्रदर्शनी मेले का आयोजन बीते 10 जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसमें बड़े पैमाने पर अराजकतत्वों के चलते आए दिन झगड़े आदि की शिकायतों एवं कुंभ मेले में हुई भगदड़ के दृष्टिगत एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने प्रशासनिक अमले जिसमें लोक निर्माण विभाग, मनोरंजन, पुलिस, फायर, जीएसटी, विद्युत, नगर पालिका, खाद्य विभाग आदि के साथ प्रदर्शनी का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रदर्शनी ग्राउंड में आपातकालीन गेट, आगजनी की स्थिति में अग्निशमन यंत्र, विद्युत लाइनों, भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग आदि पर मुख्य फोकस था। जिसके लिए संचालक को निर्देशित किया गया।इस दौरान ग्राउंड में लगे एक रेस्टोरेंट में इस्तेमाल हो रहे प्लास्टिक के ग्लास नगर पालिका परिषद ने पकड़े, जिसपर दुकानदार को पालिका द्वारा नोटिस दिया गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा झूलों के पास खाली जगह रखने के निर्देश दिए। जिससे दुर्घटना की स्थिति न बने। वहीं खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट में रखे सांभर का नमूना लिया और जांच के लिए भेज दिया।इस दौरान जीएसटी विभाग उरई के डिप्टी कमिश्नर अमित यादव, असिस्टेंट कमिश्नर आशीष मिश्रा, खाद्य विभाग से सुनील कुमार, ईओ कोंच नगर पालिका पवन किशोर मौर्य, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार, जेइ अमन पांडे, तहसीलदार कोंच पवन पटेल, अग्निशमन विभाग कोंच, कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, सागर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल, मंडी चौकी प्रभारी नीतीश कुमार सहित अधिकारी/ कर्मचारी आदि मौजूद रहे।