जालौन,बिग, ब्रेकिंग…..
स्नातक की छात्रा के हत्यारे का हुआ हाफ एनकाउंटर,
नशे में धुत आरोपी ने दिया था जघन्य वारदात को अंजाम,
एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने किया मौके का बारीकी से मुआयना,
एसओजी व एट थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
बाइट :० डॉक्टर दुर्गेश कुमार पुलिस अधीक्षक, जालौन
जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बीते बुधवार को स्नातक की छात्रा के हत्यारे का एसपी जालौन के कुशल निर्देशन में एट थाना पुलिस और एसओजी टीम ने किया हाफ एनकाउंटर,
छात्रा के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ो लोगो ने निकाला था कैंडिल मार्च, उसके बाद हुआ आरोपी का हुआ हाफ एनकाउण्टर,
बीते बुधवार से लापता 19 वर्षीय स्नातक की छात्रा का झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव,
गांव की बाहर संदिग्ध अवस्था में स्नातक की छात्रा का शव मिलने से इलाके में मचा था हड़कंप,
एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद आरोपी को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी के पास से एक तमंचा और 2 जिंदा कारतूस और 2 खोका कारतूस जालौन पुलिस ने किए बरामद,
गिरफ्तार बदमाश मनीष अहिरवार 32 वर्ष के पैर में लगी गोली,
उपचार के लिए जिला अस्पताल उरई में कराया गया भर्ती,
एट थाना क्षेत्र के टिकिरिया नहर के पास से मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी,
एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने दी मामले की जानकारी।
बाइट :० डॉक्टर दुर्गेश कुमार पुलिस अधीक्षक, जालौन
रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन..