थाना परिसर में मनाया गया शहीद दिवस मौन धारण कर ईश्वर से की प्रार्थना
पूँछ झाँसी 30 जनबरी आज थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल आदि पुलिस बल के द्वारा शहीद दिवस मनाया गया जिसमे स्टाफ के द्वारा दो मिनिट मौन धारण कर ईश्वर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए प्रार्थना की गई बताते चले कि आज 30 जनबरी 1948 को महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हमारे देश के राष्ट्रपिता जोकि अन्तिम सांस तक देश की स्वतंत्रता के लिए अहिंसा के साथ तनलग्न रहे वही शहीद दिवस हर हिंदुस्तानी को आदर्श की राह पर चलने और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को अदा करने की प्रेरणा देते है इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल सहित उपनिरिक्षक, दलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, सर्वेश कुमार, सौरभ कुशवाहा, प्रशांत सिंह, सूरज सहित आदि पुलिसबल मौजूद रहा।