• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*शोक सभा मे असमय निधन पर जताया गहरा शोक आत्मशांति के लिए की प्रार्थना*

ByNeeraj sahu

Jan 31, 2025

शोक सभा मे असमय निधन पर जताया गहरा शोक आत्मशांति के लिए की प्रार्थना

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के  समीपस्त ग्राम फतेहपुर स्टेट निवासी गोविन्द सिंह परिहार के छोटे भाई एवं दीपक सिंह परिहार के पिता रिटायर अध्यापक जय सिंह परिहार उर्फ ज़िलेदार के असमय निधन पर कस्बे के सम्भ्रांत लोगो के द्वारा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि अपने जीवन भर शिक्षण कार्य से जुड़े रहे वही सामाजिक स्तर पर भी लगातर प्रयासरत रहते हुए केई लोक मंचो को भी आयोजित करवाये  वही सभा मे मौजूद लोगों के द्वारा आत्मा की शांति एवं दुःखी परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान मुख्य रूप से रामराज राजपूत, मोहन दादी, अजय शुक्ला, आनन्द कुमार, हरिश्चन्द्र, हरिसिंह पाल, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in