शोक सभा मे असमय निधन पर जताया गहरा शोक आत्मशांति के लिए की प्रार्थना
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के समीपस्त ग्राम फतेहपुर स्टेट निवासी गोविन्द सिंह परिहार के छोटे भाई एवं दीपक सिंह परिहार के पिता रिटायर अध्यापक जय सिंह परिहार उर्फ ज़िलेदार के असमय निधन पर कस्बे के सम्भ्रांत लोगो के द्वारा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि अपने जीवन भर शिक्षण कार्य से जुड़े रहे वही सामाजिक स्तर पर भी लगातर प्रयासरत रहते हुए केई लोक मंचो को भी आयोजित करवाये वही सभा मे मौजूद लोगों के द्वारा आत्मा की शांति एवं दुःखी परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान मुख्य रूप से रामराज राजपूत, मोहन दादी, अजय शुक्ला, आनन्द कुमार, हरिश्चन्द्र, हरिसिंह पाल, आदि मौजूद रहे।