एक माही अखण्ड सीताराम धुन के समापन के साथ होंगे विविध धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन
पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कायला के जंगल मे स्थित श्री कायला बन सरकार मंदिर पर विराजमान है एक माही अखण्ड श्री सीताराम संगीतमयी महाधुन का समापन आगामी 30 जनवरी को समापन होगी बही आयोजन समिति व मंदिर समिति के अध्यक्ष हीरा लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड धुन के समापन के साथ ही साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन आरम्भ होगा वही इसके पूर्व विशाल जल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कि कायला बन सरकार से मडोरा होत्ते हुए खिल्ली सिकन्दरा पूँछ के रास्ते वेतवा नदी से जल लेकर कायला वन के कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी वही बताया कि साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के दौरान सात दिवसीय रात्रि रंग मंच कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमे श्री धाम वृन्दावन से आये हुए कलाकारों के द्वारा आयोजित किये जायेंगे वही समापन के दिन विशाल भंडारा एवं बुंदेली जबाबी राई गीत का आयोजन समपन्न किया जायेगा।