• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*तीस जनवरी को विधायक जवाहरलाल राजपूत करेंगे बी सी सी चैलेंज क्रिकेट कप का उद्घाटन*

ByNeeraj sahu

Jan 28, 2025

तीस जनवरी को विधायक जवाहरलाल राजपूत करेंगे बी सी सी चैलेंज क्रिकेट कप का उद्घाटन

स्थानीय सरवर के मैदान पर हो रही है जोरदार तैयारी

पूँछ झाँसी आगामी 30 जनवरी से होने जा रहे बी सी सी चैलेंज क्रिकेट कप टूर्नामेंट का गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत करेंगे उद्घाटन आयोजन कमेटी के सभी लोग टूर्नामेंट की जोरदार तैयारी में लगे हुए हैं स्थानीय सरवर के मैदान को अच्छे तरीके से क्रिकेट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर लखनऊ झांसी उरई कोच दतिया ग्वालियर भांडेर गुरसराय गरौठा परवई जालौन समथर मोठ की टीमें भाग लेंगी क्रिकेट प्रेमियों में उक्त टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है मैदान की देखरेख एवं व्यवस्थाओं कोई कमी ना रहे इसके लिए राजेश सिंह सेंगर रामकुमार यादव रमाकांत राजपूत अजय शुक्ल अज्जू भाजपा जिला प्रतिनिधि पवन सिंह परिहार नरेंद्र सविता धीरू यादव भईया परिहार रामकुमार पाठक कुंवर सिंह जगत राम तिवारी अक्षय शुक्ला पीयूष मलिक कमलेश कल्लू पठान राहुल यादव लल्ला सटरू फ्लेक्स सिद्धार्थ सेंगर शैलेन्द्र माते भास्कर चतुर्वेदी उमेश दुवे रामकुमार गोस्वामी विकास अग्रवाल दयाशंकर साहू नीरज लखेरा सुनील तिवारी रिंकू तिवारी शिबू पालीवाल सहित सभी लोग तैयारी में जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in