• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खेड़ा चौकी से चन्द कदम दूर, दिन दहाड़े चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनोती, सुने घर को बनाया निशाना

ByNeeraj sahu

Jan 28, 2025

खेड़ा चौकी से चन्द कदम दूर, दिन दहाड़े चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनोती, सुने घर को बनाया निशाना

जालौन :० कोंच में लगता है चोरों के मन से पुलिस का ख़ौफ़ नदारत हो गया है और दिन दहाड़े चोर अपनी करामात दिखा रहे हैं
ताजा मामला खेड़ा चौकी क्षेत्र के मुहल्ला प्रताप नगर का है, जहां पर बंटी यादव के सूने घर में चोरों ने जमकर हाथ साफ कर दिया है। यह घटना उस समय दिन दहाड़े हुई जब बंटी यादव की पत्नी अनीता अपने बच्चों को कोंच पब्लिक स्कूल से लेने गयी हुई थी और जब वह वापिस घर आयी तो देखा कि ताला खुला हुआ है और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ है, तब अनीता ने अलमारी में देखा तो उस मे से एक हार, एक मंगल सूत्र सहित नगद 10 हजार रुपये गायब थे। तुरन्त ही अनीता ने डायल 112 और खेड़ा चौकी पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण करते हुए पड़ोस में लगे सी सी टी बी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है ।वहीं पीड़िता का कहना है कि जब मै समय करीब दोपहर 1.20 बजे अपनी बच्ची को स्कूल से लेकर आई तो दरवाजे पर एक व्यक्ति स्टार्ट मोटर साइकिल लिए खड़ा था और मेरे आते ही घर के अंदर से दूसरा व्यक्ति भागकर आया और मोटर साइकिल पर बैठ कर भाग गया। जिस पर मै चिल्लाई लेकिन मोटर सवार मौके से भाग गए। अनीता के पति रोडवेज में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं और उसकी कुम्भ मेला में ड्यूटी लगी हुई है। अब देखना है कि पुलिस द्वारा चोरी का अनावरण किया जाता है या फिर अनसुलझे मामलों में एक घटना का इजाफा होता है।

Jhansidarshan.in