• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन :० कोंच में घर मे घुसकर कर दी मारपीट

ByNeeraj sahu

Jan 28, 2025

घर मे घुसकर कर दी मारपीट

जालौन :० कोंच में भैंस को दीवाल से सटाकर बांधने का विरोध करने पर मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर ईंटा से सर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
मामला कोंच कोतवाली के मुहल्ला जयप्रकाश नगर का है। जहां पर विजय यादव पुत्र केदार सिंह के मकान के पीछे राधे श्याम पुत्र बाबू का मकान है, जहां पर राजकुमार उर्फ कल्लू व राधेश्याम ने दीवाल से सटाकर खूंटा गाड़े हुए है, जिनमें जानवर बांधे जाते हैं और जानवर दीवाल ने ठोकर मारकर रात में भी खट खट की आवाज करते रहते हैं। जिससे दिन व रात में सो नहीं पाते हैं, घटना दिनांक 28 जनवरी 2025 समय करीब सुवह 10.15 बजे की है, जब विजय यादव के पिता ने छत पर बैठे कल्लू से जानवरों की शिकायत की तो उक्त लोग गाली गलौच करते हुए अपनी महिलाओं के साथ मेरे घर मे छत के रास्ते आ गए और राजकुमार ने ईंटा मारकर सर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उक्त के सम्बंध में विनय यादव ने कोंच पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गईं है।

Jhansidarshan.in