• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की दृष्टि से आकांक्षा समिति ने ग्राम पापरों में किया भ्रमण

ByNeeraj sahu

Jan 27, 2025

महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की दृष्टि से आकांक्षा समिति ने ग्राम पापरों में किया भ्रमण*

*मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत 2 परिवारों को दिए गोवंश, 15 अन्य परिवारों को भी जल्द मिलेगा लाभ*

*स्वयं सहायता समूह द्वारा सचालित सहेली दाल यूनिट के उत्पादन व समूह द्वारा निर्मित बांस उत्पादों को देखा*

*महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और उनके अधिकारों की दी जानकारी*

जिला स्तरीय आकांक्षा समिति की डिविजनल हेड प्रोफेसर डॉ. रचना बिमल – धर्मपत्नी मण्डलायुक्त झाँसी के निर्देशन में समिति की अध्यक्षा श्रीमती निष्ठा त्रिपाठी – धर्मपत्नी जिलधिकारी ललितपुर एवं श्रीमती प्रीति सिंह – धर्मपत्नी जिलाधिकारी झाँसी ने महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से ललितपुर के आकांक्षात्मक विकासखंड मड़ावरा के ग्राम पापरों में भ्रमण किया गया।*
यहां पर उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों से वार्ता की और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वावलंबन की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत ग्राम के 2 परिवारों को 1-1 गाय देकर उनका अच्छी तरह से पालन करने के निर्देश दिए तथा दुग्ध उत्पादन कर आय सृजित करने हेतु प्रोत्साहित किया। योजना अंतर्गत सरकार द्वारा गोवंश के भरण पोषण के लिए ₹1500 की धनराशि प्रतिमाह लाभार्थी परिवार को दी जाती है, जिससे दुग्ध उत्पादन करके लाभार्थी परिवार स्वयं उपयोग कर सकता है और विक्रय भी कर सकता है। इसके लिए गांव के ही अन्य 15 परिवारों ने सहमति दी है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर गोवंश सुपुर्द किए जाएंगे।
इसके बाद उन्होंने मड़ावरा में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित “सहेली दाल यूनिट” का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने मशीनों का संचालन, उनसे हो रहे उत्पादन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग प्रोसेस को देखा और अन्य महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया, इसके अलावा उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित बांस के उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मड़ावरा रोशनी यादव व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in