PDA जन चौपाल कार्यक्रम एवं समाजवादी पीडीए झंडा लगाओ अभियान
समस्त सम्मानित वरिष्ठ समाजवादी नेतागण, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार कार्यक्रम में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराकर PDA जन चौपाल को सफल बनाएं और PDA आंदोलन को मजबूती प्रदान करें:
कार्यक्रम विवरण:
• स्थान: सुकवा ढुकवा, बबीना
• समय: दोपहर 12 बजे
• तिथि: 27 जनवरी 2025
आप सभी से आग्रह है कि कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर समाजवादी विचारधारा को सशक्त बनाने और PDA आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने में अपना योगदान दें।
“आइए, माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में PDA आंदोलन को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाएं।”