• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रास्ते से निकलते समय बृद्ध की गिरकर हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में *

ByNeeraj sahu

Jan 26, 2025

रास्ते से निकलते समय बृद्ध की गिरकर हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में 

पूँछ झाँसी कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेसा में आज एक 51 वर्षीय बृद्ध राकेश पुत्र गोबिंदास रचबन्दिया रास्ते मे ही गिरकर मौत हो गई स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना 112 पर दी वही सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह के द्वारा शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए झाँसी भेज दिया वही ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि जशन्तपुर थाना अयाना जिला औरेया निबासी मृतक रमेश जो कि अपने चाचा के यहाँ आया हुआ था लेकिन शराब का आदि होने के कारण दिन भर गांव में यहाँ वहाँ घूमता रहता था वही आज 9 बजे सुबह गांव के ही रमाशंकर के घर के बाहर रास्ते से गुजरते हुए जमीन पर गिरगया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वही रमाशंकर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई वही मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी साथ ही शव का पंचनामा भरकर विच्छेन के लिए झाँसी भेज दिया।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in