गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ए0सी0जे0एम0, ए0डी0जे0, एवं जे0एम0 महोदया की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया गया ध्वजारोहण
गरौठा झांसी: दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस पर प्रातः 8ः30 बजे अपार सत्र न्यायालय एवं बार एसोसिएशन गरौठा में ए0सी0जे0एम0, ए0डी0जे0, एवं जे0एम0 महोदया की उपस्थिति में संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया साथ ही समस्त सरकारी कार्यालयों में पर झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान “जन-मन-गण” तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कराया गया वहीं राष्ट्र की एकता अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बनाए रखने के लिए कहा एवं तिरंगे झण्डे के गौरवशाली इतिहास तथा उसके महत्व के बारे में देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों के जीवन भर संघर्ष कर स्वाधीनता हासिल करने के सम्बन्ध में तथा गणतन्त्र की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुये लोगों को प्रेरणा दी और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कहा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रथमअध्यक्ष रामसेवक पाठक, एवं बार एसोसिएशन के द्वितीय अध्यक्ष अयूब सिद्की एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अमित सिंह चौहान, पूर्व बार संघ अध्यक्ष राम प्रकाश राजपूत एडवोकेट, सिया शरण रिछारिया एडवोकेट, गिरीश खरे एडवोकेट, विनोद कुमार खरे एडवोकेट, अवधेश प्रताप सिंह परिहार एडवोकेट, बहोरन सिंह सेंगर एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद सोनी एडवोकेट, शत्रुघन सिंह गौर एडवोकेट सहित अन्य कई जूनियर अधिवक्ता मौजूद रहे।