• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन :० सफाई का टेंडर होने के बाद भी गंदगी से बजबजा रहे नाले, नालियां

ByNeeraj sahu

Jan 25, 2025

सफाई का टेंडर होने के बाद भी गंदगी से बजबजा रहे नाले, नालियां

सफाई कराने की मांग को लेकर इलाकाई सभासद महेन्द्र कुशवाहा ने एसडीएम से की शिकायत

जालौन :० कोंच नगर पालिका में साफ-सफाई की क्या हालत है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पालिका के सभासद ही सवाल खड़े कर रहे हैं। वार्ड नंबर एक गांधी नगर के सभासद महेन्द्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि टेंडर हो जाने के बाद भी इलाके के नाले, नालिया गंदगी से बुरी तरह बजबजा रहे हैं, जिससे नागरिकों को भीषण बदबू से दो-चार होना पड़ रहा है। सभासद ने एसडीएम कोंच ज्योति सिंह से शिकायत करते हुए साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।
एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कोंच पवन पटेल को देते हुए इलाकाई सभासद महेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि वार्ड नंबर एक गांधी नगर में हरीमोहन कुशवाहा के मकान मरई माता मंदिर के पास न्यू कुशवाहा लॉज के सामने नाला गंदगी से पटा पड़ा है। उसमें भरी गंदगी से बदबू के भयंकर भभके उठ रहे हैं, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। यह स्थिति तब है जब साफ-सफाई के लिए टेंडर होने के बाद 60 हजार रुपए जारी हो चुके हैं ,लेकिन स्थिति जस की तस है। केंद्र और प्रदेश सरकारें साफ-सफाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं लेकिन पालिका प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वह मात्र खानापूर्ति में लगा है और टेंडर में स्वीकृत धनराशि का बंदरबांट हो जाता है। स्थानीय सभासद ने एसडीएम से टेंडर की धनराशि कहां खपाई गई, इसकी जांच और नाले, नालियों की सफाई कराए जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in