मारपीट के वायरल वीडियो मामले में कोंच पुलिस के पास पहुंची तहरीर
जालौन :० कोंच नगर के मुख्य राजमार्ग पर सागर चौकी के पास हुई मारपीट के वायरल वीडियो मामले में पीड़ित पक्ष ने आज कोंच पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आकाश कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा निवासी मोहल्ला नया गांधी नगर कोंच ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गुरुवार की शाम को वह अपने दोस्त रवि अग्निहोत्री के साथ एसआरपी इंटर कॉलेज में कोलू बाबा गोखले नगर तथा गांधी नगर के रहने वाले कुछ युवकों ने प्रदर्शनी के पीछे नर्सरी के पास उनके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद करीब 7.30 बजे जब वह इस मारपीट की शिकायत करने कोंच कोतवाली जा रहे थे, तब सागर चौकी के पास उन्हीं लोगों ने दोबारा से उन पर बीच रोड पर जमकर हमला बोल दिया और काफी ज्यादा मारपीट की जिससे उनके सिर व हाथ पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ितों युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।