• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महानगर झाँसी की सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का सफल आयोजन

ByNeeraj sahu

Jan 22, 2025

महानगर झाँसी की सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का सफल आयोजन

आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम, झाँसी में सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का भव्य आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष, झाँसी, ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और मेजर ध्यानचन्द्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा, “इस प्रकार के खेल आयोजनों से प्रतिभागियों में अनुशासन, एकता और मित्रता की भावना का विकास होता है।” वहीं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने कहा, “खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इससे न केवल शरीर मजबूत बनता है बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने की। आयोजन के समन्वयक राकेश भदौरिया और देवेश तिवारी ने बताया कि यह स्पर्धा झाँसी और ललितपुर जिलों के सभी ब्लॉकों और नगरों में आयोजित होने के पश्चात जिला स्तर पर संपन्न हुई।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में 49 विद्यालयों के 1544 प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल स्पर्धा में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, और लंबी व ऊंची कूद जैसे खेल आयोजित किए गए।

आज की खेल स्पर्धा में बालक कबड्डी में जी.आई.सी. झाँसी विजेता और सेंट उमर झाँसी उपविजेता रहे। बालिका कबड्डी में एच.एन. मेमोरियल विजेता और आर.एल.पी.एस. उपविजेता बने। बालक वॉलीबॉल में बाला जी पब्लिक विजेता और हाफिज सिद्दीकी उपविजेता रहे, वहीं बालिका वॉलीबॉल में शियरखपुर विजेता और लोकमान्य तिलक उपविजेता रहे।

खो-खो बालक में एस.पी.आई. इंटर कॉलेज विजेता और जी.आई.सी. इंटर कॉलेज उपविजेता रहे। खो-खो बालिका में एस.पी.आई. सिविल लाइन झाँसी विजेता और आर.एल.पी.एस. बी. झाँसी उपविजेता रहे।

दौड़ प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अनमोल प्रथम और दीपांशु कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में वैष्णवी प्रथम और नैन्सी राजपूत द्वितीय रहीं। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में दीपांशु प्रथम और आनंद द्वितीय रहे। बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में संध्या प्रथम और छाया द्वितीय रहीं। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में नकुल प्रथम और नीतेश द्वितीय स्थान पर रहे।

लंबी कूद में बालक वर्ग में दीपांशु कुमार प्रथम और आलोक राजपूत द्वितीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम और सौम्या द्वितीय रहीं।

 

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अजय रजक, विभुवन, इंदेश पाठक, इकबाल खनूजा, रविंद्र सिंह, हृदेश ककुवारा, अजय वर्मा, सुनील कुमार, सुनीता तिवारी, अनुराग, बैजंती, करण, आज़म खाँ, पवन, सरिता यादव, आशा कुशवाहा, प्रशांत प्रजापति, आरती, आशिकी, चंदन कुमार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से सत्येंद्र परमार, राष्जिय सोनकर, सुनील कुमार, दिलीप विकास उपाध्याय, दिनेश रजक, अंकुर राणा, नेहा कुशवाहा, श्रद्धा अहिरवार, राजा खान, आशीष द्विवेदी, नमन, धर्मेंद्र श्रीवास, शाहीन परवीन, सुभाष सिंह, रिचा सविता, मानवेन्द्र, राखी शर्मा, प्रियंका, कनिका, शोभित, राजीव, राघवेंद्र, पुष्पेंद्र, दीपान्य, वृजेश, महेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार लिपाधी और हृदेश ककुवारा ने किया। अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार समन्वयक राकेश भदौरिया ने व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in