• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मंडल के दैलवारा – न्यू ललितपुर टाउन- बिरारी स्टेशन के मध्य नई कोर्ड लाइन का सफल संस्थापन

ByNeeraj sahu

Jan 22, 2025

झांसी मंडल के दैलवारा – न्यू ललितपुर टाउन- बिरारी स्टेशन के मध्य नई कोर्ड लाइन का सफल संस्थापन

झांसी मंडल के दैलवारा – न्यू ललितपुर टाउन- बिरारी स्टेशन के बीच नई कोर्ड लाइन का निर्माण कार्य मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्ग दर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस परियोजना का उद्देश्य रेलवे संचालन को अधिक कुशल बनाना और यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर करना है। उक्त संस्थापन के संपन्न होने से यात्रा दूरी में कमी आएगी, जिसके फलस्वरूप समय और ईंधन की बचत होगी I ललितपुर स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत होगी जिससे ट्रेनों के समयपालन में सुधार होगा। यह कोर्ड लाइन जंक्शन स्टेशनों पर ट्रेनों की भीड़ को कम करेगी, जिससे प्लेटफॉर्म ऑक्युपेंसी और संचालन क्षमता में सुधार होगा।
इसके अतिरिक्त कानपूर की और से आने वाली और उदयपुरा विद्युत तापीय परियोजना को कोयला सप्लाई करने वाले प्रत्येक रेक को पहुचने में तकरीबन दो घंटे की बचत होगी तदनुसार इधन की भी बचत होगी I
नयी परियोजनाओं के क्रम में उदयपुरा विद्युत तापीय परियोजना की उत्पादन क्षमता को दोगुना किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में कोयला पहुचने में दैलवारा – न्यू ललितपुर टाउन- बिरारी स्टेशन के बीच नई कोर्ड लाइन अति सहायक सिद्ध होगी I
उक्त परियोजना से मंडल के खजुराहो, महोबा, खैरार स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय तथा ईधन की बचत हेतु कोर्ड लाइन का निर्माण कार्य झाँसी मंडल की प्रमुख योजनाओं में से एक है, जिसकी कमीशनिंग का कार्य शीघ्र ही किया जायेगा I

Jhansidarshan.in