• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मध्य प्रदेश में विकास से प्रगति, नगर परिषद निवाड़ी में राजस्व आय से सरकारी खजाने में हो रही वृद्धि

ByNeeraj sahu

Jan 22, 2025

मध्य प्रदेश में विकास से प्रगति, नगर परिषद निवाड़ी में राजस्व आय से सरकारी खजाने में हो रही वृद्धि: सीएमओ अरविंद कुमार तिवारी द्वारा शहर में डोर टू डोर पहुंचकर सुनी जा रही जन समस्याएं
नगर परिषद ओरछा में भी अरविंद कुमार तिवारी संभाले प्रभारी सीएमओ का दायित्व

मध्य प्रदेश में सबसे चर्चित निवाड़ी जिले की नगर परिषद निवाड़ी में राजस्व आय से सरकारी खजाने में वृद्धि हो रही है l यहां सीएमओ अरविंद कुमार तिवारी के निर्देशों का नगर परिषद निवाड़ी में पालन किया जा रहा है । नगर परिषद ओरछा में भी अरविंद कुमार तिवारी प्रभारी सीएमओ का दायित्व संभाले हैं । यहां भी सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ सहायक राजस्व निरीक्षक ने डोर टू डोर पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनकर समाधान भी किया l इसके साथ ही लोगों ने जन समस्या को जाना और नगर परिषद निवाड़ी और ओरछा के अमले ने टैक्स वसूली कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया l सीएमओ अरविंद कुमार तिवारी द्वारा चार्ज संभालते ही विकास कार्यों में गति दिखने लगी है l नगर में साफ सफाई और पेयजल की सप्लाई समय पर की जा रही है l नगर परिषद निवाड़ी और ओरछा में राजस्व आय से सरकारी खजाने में वृद्धि होने लगी है l जन शिकायतों का निपटारा समय से होने पर लोगों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है l सीएमओ अरविंद कुमार तिवारी द्वारा लोगों की शिकायतों को सुन कर उनका निराकार किया जा रहा है । लंबित शिकायतों को छाट कर फरियादियों को बुलाकर निराकरण किया जा रहा है, सीएम हेल्पलाइन और आवास योजना को सीएमओ अरविंद कुमार तिवारी द्वारा स्वयं देखा गया है । इतना ही नहीं वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, प्रथकीकरण, ट्रीटमेंट एवं डिस्पोजल किया जा रहा है । पोलीथीन उपयोग करने वाले एवं खुले में गदगी फैलाने वालों के उपर से निरंतर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। जिसके फलस्वरूप निकाय में सफाई की व्यवस्था में सुधार हुआ है। सीएमओ अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा, केंद्र और राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है l

Jhansidarshan.in