झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र दतिया गेट अन्दर हनुमान मंदिर पर प्रथम प्राण-प्रतिष्ठा 22/1/2025 श्री राम चन्द्र भगवान प्रथम दिवस घूम घाम से मनाया गया इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या से हिंदू भगवान राम प्रति राम कलेवा, भजन कीर्तन, फूल माला, प्रसाद, हवन सामग्री भगवान राम राम के जय जय लगने लगे हनुमान मंदिर प्रचलित मंदिर से जाना जाता है यह मंदिर कही सदियों पुराना है इस मंदिर पर पूजा अर्चना करने आते है सभी मोहल्ले के लोग भाई चारा के साथ खड़े होकर कार्यक्रम आगे रहते हैं इस कार्यक्रम को आगे भी करते रहेंगे
पंकज खटीक, छोटे यादव ,शीशम यादव , आकाश साहू, वीरु साहू, निर्मल साहू, सुजल साहू, विनोद साहू, लकी भार्गव, रोहित साहू, नरेंद्र साहू, दीपक केशव टाटा ,हर्ष साहू ,गौरव साहू चक्रवती राजेन्द्र साहू, मोहित पंचोली,मोनू ,वुलले महाराज,वन-टू साहू , गौतम दामोदर कुशवाहा आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग,
झांसी – हनुमान मंदिर पर प्रथम प्राण-प्रतिष्ठा श्री राम चन्द्र भगवान प्रथम दिवस घूम घाम से मनाया गया