• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

ByNeeraj sahu

Jan 20, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

जालौन :० कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस सोमवार डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनी, 50 शिकायतें दर्ज करायी गयीं जिनमें से 10 शिकायतें मौके पर निस्तारित कर दी गयीं।
समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देकर मजदूर कल्याण सेवा समिति गल्ला मंडी के अध्यक्ष किशुन प्रसाद कुशवाहा आदि सदस्यों ने कहा कि हरी मटर की बोरी का वजन कम कराये जाने के निर्देश मंडी सचिव को दिए जायें ताकि मजदूरों को बोरी उठाने और ट्रक में लादने में परेशानी न उठानी पड़े। सभासद प्रतिनिधि आवेश जाटव ने सरकारी हैंडपंप लगाए जाने में मानक और गुणवत्ता का ध्यान न रखने की शिकायत कर जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वकीलों ने तहसीलदार न्यायालय में 20 दिन से स्थायी पेशगार न होने से उत्पन्न परेशानी की शिकायत कर पेशगार की नियुक्ति किए जाने की मांग करते हुए डीएम को पत्र दिया। डीएम ने सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने भी पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी, तहसीलदार पवन पटेल, नायब तहसीलदार शादाब उल्ला, बीएसए चंद्रप्रकाश, जिला विकास अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी गौरव कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य, कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय, थानाध्यक्ष एट विमलेश कुमार,थानाध्यक्ष नदीगाँव दिव्य प्रकाश तिवारी, थानाध्यक्ष कैलिया राजीव कुमार वैश्य , थानाध्यक्ष कोटरा विजय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
वहीं डीएम जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने खतौनी कक्ष का भी निरीक्षण किया।

Jhansidarshan.in