• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ओरछा रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सम्बंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन

ByNeeraj sahu

Jan 7, 2025

ओरछा रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सम्बंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, झांसी मंडल की संरक्षा नुक्कड़ नाटक टीम ने दिनांक 07 जनवरी 2025 को रेलवे स्टेशन ओरछा पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य रेलवे के नियमों, संरक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम ने रेलवे से संबंधित विभिन्न नियमों और सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला तथा यात्रियों और आम जनता को रेलवे की संरक्षा से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने इस प्रयास की सराहना की।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनता में रेलवे नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

Jhansidarshan.in