• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

धनुताल सौंदर्यकरण की ढेरों कमियां बाकी देख चढ़ीं जांच टीम की त्योरियां, काम जल्द पूरा करने की ताकीद की

ByNeeraj sahu

Dec 29, 2024

धनुताल सौंदर्यकरण की ढेरों कमियां बाकी देख चढ़ीं जांच टीम की त्योरियां, काम जल्द पूरा करने की ताकीद की

धनुताल के सौंदर्यीकरण के काम की धीमी गति पर जांच टीम ने जताई कड़ी नाराजगी

जालौन:०कोंच में धनुताल पर करोड़ों की लागत से चल रहे सौंदर्यीकरण के काम की मंथर गति को लेकर शासन से आई जांच टीम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द काम पूरा कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। जांच टीम ने देखा कि अभी तक केवल बाउंड्री वाल ही बनी है, जबकि बहुत सारे कामों की अभी शुरुआत भी नहीं की जा सकी है।
शासन द्वारा पुराने तालाबों को संरक्षित कर उनका सौंदर्यीकरण कराए जाने को लेकर अमृत टू पॉइंट जीरो योजना के अंतर्गत नगर के प्राचीन धनुताल का भी सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। बताया गया है कि 2 करोड़ 8 लाख की लागत से धनुताल के चारों ओर बाउंड्री वाल, एक नया गेट, महिला-पुरुष शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, वाटरहॉल, बैठने के लिए बेंचें, कूड़ादान आदि की व्यवस्था की जानी है। इसके अलावा बाउंड्री वाल के बाहर चारों ओर पक्की सड़क का भी निर्माण कार्य किया जाना है, ताकि कोंच नगर के इस प्राचीन तालाब का कायाकल्प कर नागरिकों के लिए एक साफ सुथरा और सुंदर स्थल विकसित किया जा सके। केंद्र सरकार द्वारा गठित स्वतंत्र जांच टीम ने शनिवार को धनुताल पहुंचकर सौंदर्यीकरण के काम को देखा। टीम ने जमीन पर ऊंची नीची मिट्टी देख समतलीकरण कराए जाने, तालाब में भरे गंदे पानी को खाली कर साफ पानी भरे जाने और तालाब में प्रदूषित गंदे पानी के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए। अभी तक सिर्फ बाउंड्रीवाल का ही निर्माण कार्य होता देख टीम ने नाराजगी जताई और सभी काम पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका जेई अरुण कुमार, ठेकेदार सुरेन्द्र शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in