• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच पहुंचे सिनेमा एक्टर राजा बुंदेला , कवि राम बुंदेली ने जीता अपनी कविता से उनका दिल

ByNeeraj sahu

Dec 29, 2024

कोंच पहुंचे सिनेमा एक्टर राजा बुंदेला

कवि राम बुंदेली ने जीता अपनी कविता से उनका दिल

बुंदेलखंड की मांग को लेकर गांव गांव पांव, पांव यात्रा की बढ़ती रफ्तार को लेकर आज कोंच पहुंचे राजा बुंदेला

जालौन :० आपको बता दे कि सिनेमा टीवी एक्टर राजा बुंदेला पहुंचे कोंच
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला पहुंचे कोंच और निकाली गांव गांव पांव पांव यात्रा प्रथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर दूसरे चरण की यात्रा प्रारम्भ दूसरे चरण की यात्रा के तीसरे दिन कोंच में निकली गई पद यात्रा, वही यात्रा के चलते कोंच के जाने माने कवि राम बुन्देली यानि राम अग्रवाल के प्रथक राज्य को लेकर पढ़ी अपनी कविता, जिसने राजा बुंदेला के दिल को छू लिया, उस पर राजा बुंदेला बोले तुमने दिल को छू लिया तुम प्रथक बुंदेलखंड के उभरते सितारे हो। कभी खुद को रुकने मत देना तो उत्तर देते हुए राम बुंदेली बोलो बुन्देलन की गाथा हमतो सबै सुना राय
राजा बुंदेला के चरण में हमतो शीश नाभा राय।
इस को सुनकर पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा।

Jhansidarshan.in