यदि कोई कैमरे लगवाने के नाम पर या अन्य नाम पर डराए धमकाये तो तुरंत मुझे फोन करें : अंचल अरजरिया
– प्रशासन लगवाए दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे : अंचल अड़जरिया
झांसी। महानगर में 648 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 455 कुल 1053 मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिन्हें दशहरा पर्व पर अलग-अलग नदी, कुंड, तालाबों में विसर्जित किया जाएगा। महानगर मे लक्ष्मीताल स्थित गणेश कुंड, सिमरधा, पहूज स्थित आल्हाघाट, रेलवे डैम आदि जगहों पर प्रतिमाएं विसर्जित होती हैं। विसर्जन स्थलों पर प्रशासन द्वारा गोताखोरों नाविकों की व्यवस्था की गई है। समस्त दुर्गा उत्सव कमेटियां हर्षोल्लास के साथ दुर्गा उत्सव मनाएं। यह जानकारी गणेश एवं दुर्गा उत्सव महासमिति झांसी (एनआर) के जिलाध्यक्ष आरके सहारिया तथा महामंत्री अंचल अर्जरिया ने दी।
महासमिति के जिलाध्यक्ष तथा महामंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें अपने आप को सुरक्षित रखकर अपने त्यौहारों को अच्छी तरह से मनाना है। सभी दुर्गा उत्सव समितियां प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुलाल का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमाएं आम जनमानस के सहयोग से स्थापित होती हैं। समितियों के पास इतना फंड नहीं होता है कि वह सीसीटीवी कैमरे लगवा सकें। महामंत्री अंचल अड़जरिया ने प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रशासन अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने दुर्गा उत्सव समितियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस, प्रशासन व महासमिति को अवगत कराएं जाने की अपील की। उन्होंने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर डीजे की जगह ढोल, नगाड़े, बैंड आदि का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामलीला कमेटियाँ रामलीला का मंचन करती हैं और आखरी दिन दशानन (रावण) का वध होता है। विजयदशमी के त्यौहार को भी सभी को मिलकर सद्भावना के साथ मनाना है। महामंत्री अंचल अर्जरिया ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी दुर्गा उत्सव समिति को या उसके पदाधिकारी को डराने, धमकाने का कार्य करती है तो उनके निजी मोबाइल नंबर 8318044740 पर संपर्क कर सूचना दें। संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान जेके उदैनिया, कृपाशंकर पाठक, सर्वेश कुमार पटेल सरजू प्रसाद, अशोक ठकराल, राहुल निजोरिया, आर के दुबे, बाबूलाल, हरप्रसाद, अर्पित शर्मा, प्रियांशु रायकवार, अंकित, हेमू श्रीवास, प्रतीक कश्यप, सोनू रायकवार, आरके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।