मंडल रेल चिकित्सालय में नव्संस्थापित एडवान्सड सी-आर्म मशीन का उद्घाटन
आज दिनाँक 28.09.2022 को मंडल रेल चिकित्सालय झाँसी के ऑपरेशन थियेटर में नव-स्थापित ऑपरेटिव लैप्रोस्कोप एवं एडवान्सड सी-आर्म मशीन (Advanced C-ARM Machine) का उद्घाटन मंडल रेल प्रबन्धक झाँसी आशुतोष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रविन्द्र प्रसाद एवं श्रीमती रेनू गौतम अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, झाँसी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
सी-आर्म मशीन की मदद से हड्डी एवं जोड़ों के जटिल से जटिल ऑपरेशन किये जाते है। इस मशीन द्वारा ऑपरेशन के दौरान रियल टाईम इमेज तत्काल रूप से लिया जा सकता है एवं हड्डी एवं जोड़ों का ऑपरेशन सुगमता और सटीक तरीके से किया जा सकता है।
आपरेटिव लैप्रोस्कोप मशीन द्वारा जनरल / यूरोलॉजिकल सर्जरी करने में बड़े चीरे ना लगाकर छोटे छेद (Key hole) द्वारा जटिल से जटिल आपरेशन किया जाता है। सर्जरी के उपरान्त मरीज बहुत कम समय मे स्वस्थ हो जाता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रबिन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / प्रशासन डा. सुरेन्द्र नाथ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपर डा. आभा जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेन्द्र सिंह यादव (फिजीशियन), अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एन.के. गुप्ता, वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. सुनीता तिर्की (स्त्री एवं प्रसुति विशेषज्ञ) वरि मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, मंडल चिकित्सा अधिकारी (सर्जन) डा. सिद्धार्थ कुमार केसरवानी मंडल चिकित्सा अधिकारी (हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ डा. योगेश कुमार कुशवाहा एवं अन्य चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ और कार्यालय स्टाफ उपस्थित हुआ।
(2)
“स्वच्छता पखवाड़ा-2022”
आज दि. 28.09.22 को “स्वच्छ पखवाड़े-2022” के अन्तर्गत “स्वच्छ परिसर दिवस” (कार्य स्थल एवं कार्यालय) मनाया गया | इस दौरान झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, उरई, बाँदा, खजुराहो, दतिया, डबरा, महोबा, चित्रकूट, बबीना सहित झांसी मण्डल के सभी स्टेशनों सहित सभी कार्यालयों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए, स्वच्छ किया गया | आज के कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्टेशनों से जुड़े कार्यालयों में उच्च स्तरीय साफ़-सफाई करते हुए अनावश्यक जमा कूड़े का निस्तारण आदि सुनिश्चित किया गया | उक्त अभियान के कुशल संचालन हेतु सभी आवासीय कॉलोनियों पर अधिकारी नामित किये गए, जिनके नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया I
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा : –
दिनांक 29.09.22 को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’
दिनांक 30.09.22 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस के रूप में मनाया गया I
इस दौरान दैनिक रूप से विभिन्न गतिविधियों तथा जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक, रैली, सभी स्टेशनों पर बैनर, बोर्ड आदि माध्यमों से जनमानस तथा रेलयात्रियों के मध्य स्वच्छता बनाए रखने हेतु सन्देश दिया जा रहा है | इस दौरान श्रमदान करते हुए अनावश्यक घास आदि को काटा जा रहा है तथा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर सम्पूर्ण रेलवे क्षेत्र को हरित किया जा रहा है | स्वच्छता पखवाड़े के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, चिकित्सालय, स्वास्थ्य इकाइयों सहित सभी वाटर बूथ तथा खानपान इकाइयों पर भी स्वच्छता तथा गुणवत्ता की जांच की जा रही है | मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है |
यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर तथा रेलगाड़ी को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे |
(3)
झॉसी मंडल पर रेलवे प्रेम ग्रुप (रेलवे प्रबंधन में कर्मचारियो की सहभागिता) की बैठक मेंसदस्यों द्वारा रेलवे खर्च नियंत्रण में हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
आज दिनांक 28.09.2022 को मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष की अध्यक्षता में मण्डल स्तर पर प्रेम ग्रुप (रेलवे प्रबन्धन में कर्मचारियों की सहभागिता) की बैठक का आयोजन रेलवे खर्च में नियंत्रण: तरीके एवं साधन विषय पर किया गया।
मीटिंग के प्रारम्भ में उपस्थित रेलवे अधिकारियो व सदस्यों का परिचय हुआ, उसके उपरान्त मंडल वित्त प्रबंधक राजेन्द्र कुमार द्वारा मंडल में होने वाले आय-व्यय का लेखा जोखा पावर प्वाइण्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपस्थित रेलवे अधिकारियों तथा प्रेम ग्रुप (रेलवे प्रबन्धन में कर्मचारियों की सहभागिता) के सदस्यों ने मंडल स्तर पर खर्च नियंत्रण के तरीकों पर अपने सुझाव रखे। इस दौरान मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा मंडल में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की सरहाना की तथा उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान डी0 पी0 गर्ग, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन, विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा, तथा मण्डल के सभी शाखा अधिकारी एवं प्रेम ग्रुप (रेलवे प्रबन्धन में कर्मचारियों की सहभागिता) के सभी सदस्य उपस्थित रहें।
(4)
अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट, झाँसी मैदान में खेली जा रही क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दिनांक 28.09.2022 को वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता ओपरेशन अनुप्रिय गौतम एवं वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता सामान्य रघुनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में लोको रनिंग तथा इलैक्ट्रिक जनरल की टीम के मध्य मैच खेला गया | अनुप्रिय गौतम एवं रघुनाथ सिंह ने मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी। आज खेले गये पहले मैच में ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवरो में 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए जिसमें शेर सिंह ने मात्र 20 गेंदों पर 6 छक्कों की सहायता से 55 रन बनाए। इलैक्ट्रिक जनरल की ओर से नागेन्द्र ने 2 विकेट लिए।जबाब में इलैक्ट्रिक जनरल ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर 118 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें मनीष देव ने 37 गेंदों पर 48 रन का योगदान दिया। नवीन सिंह और शुभम राठौर ने 2, 2 विकेट लिए इस मैच के अंपायर सुनील पाठक और जयप्रकाश रहे
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि उप मुख्य विधुत इंजीनियर नितिन कुमार गुप्ता जी रहे। दूसरा मैच इलैक्ट्रिकल वर्कशाप और स्टोर इलैवन के बीच हुआ। इलैक्ट्रिक वर्कशाप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 103 रन बनाए जिसमें समय सिंह द्वारा 28 गेंदों पर 43 रन का योगदान दिया। स्टोर इलैवन की ओर से निर्मल पाल ने 4 विकेट लिए।जबाब में स्टोर इलैवन 8 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। जिसमें संजय पटेल ने 28 रन का योगदान दिया। त्रिलोक सिंह ने 3 विकेट लिए इस मैच के अंपायर अभिषेक शर्मा एवं पवनदीप सिंह रहे तीसरे मैच मेडिकल और RPF के मध्य हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रविन्द्र प्रसाद रहे । RPF की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमें अमित मिश्रा ने 5 छक्कों की सहायता से 42 रनों का योगदान दिया। शैलेन्द्र शंज्ञा ने 2 विकेट लिए।जबाब में मेडिकल की टीम 82 रन ही बना सकी । RPF की ओर से नवल किशोर ने 4 विकेट लिए। मैच के अम्पायर अनिरुद्ध यादव व नीरज वर्मा रहे ।
इस अवसर पर रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्वत, मोहम्मद सईद उपाध्यक्ष रेल संस्थान , दीपक जायसवाल , शरीफ खान, अजमत सिददीकी, मुकेश यादव, , संजीव परिहार, गौरव सेंगर, जितेन्द्र रायकवार, वृजेन्द सिंह उपस्थित रहे।
(5)
टिकट जांच अभियान
दिनांक : 27.09.22 को वीरांगना लक्ष्मीबाई – कानपुर खंड पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक सीमा तिवारी के नेतृत्व में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया | इस दौरान विशेष तौर पर गाडी सं 11109 तथा 15065 में सघन जांच करायी गयी |
वाणिज्य निरीक्षक अमित मिश्र एवं ASI विष्णु बिन्द द्वारा करायी गयी जांच के दौरान अनियमित यात्रा टिकट /बिना टिकट यात्रा करते हुए 60 यात्रि पकडे गए जिन से जुर्माना स्वरूप रू.51560.00 वसूल किए गए।
(6)
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि गाडी संख्या 02575/02576 हैदराबाद –गोरखपुर सुपरफास्ट ग्रीष्म कालीन विशेष गाडी का संचालन एक फेरे हेतु गोमतीनगर स्टेशन तक किया जा रहा है | जिसकी सञ्चालन तिथि हैदराबाद से शुक्रवार दिनांक 30.09.2022 तथा गोमतीनगर से दिनांक : 02.10.22 रहेगी |
(7)
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के दृष्टिगत दिनांक:31.03.22 को गाडी संख्या 01812 वीरांगनाबाई-ललितपुर स्पेशल समय 06:15 के स्थान पर 07:45 बजे झाँसी स्टेशन से प्रस्थान करेगी |