• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

29922स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

“स्वच्छता पखवाड़ा-2022”

आज दि. 29.09.22 को “स्वच्छ पखवाड़े-2022” के अन्तर्गत “स्वच्छ प्रसाधन दिवस” के रूप में मनाया गया | इस दौरान मंडल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध प्रसाधनों की उच्च स्तरीय सफाई करायी गयी | झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, उरई, बाँदा, खजुराहो, दतिया, डबरा, महोबा, चित्रकूट, बबीना सहित झांसी मण्डल के सभी स्टेशनों सहित सभी कार्यालयों में उपलब्ध पब्लिक प्रसाधनों को स्वच्छ किया गया तथा बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गयेI इस अवसर पर आम जनमानस में स्वच्छता सेनिटेशन संबंधी जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मंडल के सभीकार्यालयों, स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय एवं विद्यालयों में प्रसाधन स्थलों एवं उनके आस पास साफ़-सफाई करायी गई तथा बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए |

इस अवसर पर मंडल के अन्य सभी स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में यात्री प्रतीक्षालय, ए.सी.लाउंज..व यात्री ट्रेनों में टायलेटों की सफाई, कोचिंग डिपों व यात्री ट्रेनों मेंपानी की उपलब्धता, ड्रेनेज सिस्टम की सघन जांच की गई। मण्डल में सीवेज पाइपों की जॉच की गयी‘स्वच्छ प्रसाधनदिवस के अवसर पर नागरिकों को रेल परिसर एवं रेलवे ट्रैक को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया I

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आगामी तिथियों में निम्न प्रकार आयोजित किया जाएगा : –

दिनांक 30.09.22 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा I जिसमें मंडल के सभी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे I

 

(2)

अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट, झाँसी मैदान में खेली जा रही क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दिनांक 29.09.2022 को वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर (कर्षण वितरण) श्री मयंक शांडिल्य के मुख्य आतिथ्य में परिचालन तथा कैरिज-वैगन की टीम के मध्य मैच खेला गया | श्री मयंक शांडिल्य ने मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी |

 

परिचालन तथा कैरिज-वैगन के मध्य खेले गए प्रथम मैच में कैरिज वैगन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवरो में 10 विकेट खोकर 94 रन बनाए | जिसमें मौहम्मद उबैश ने मात्र 30 गेंदों पर 37 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम 8 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी । लेकिन नेट रन के आधार पर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया । मैच के अम्पायर सुनील पाठक व जे पी सिंह रहे |

 

दूसरा मैच ग्वालियर इलैवन और टीआरडी के मध्य खेला गया । जिसमें टीआरडी की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया | विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्वालियर इलैवन की टीम 67 रन बनाकर ही आल आउट हो गई। टीआरडी की तरफ से रवि और सुधीर यादव ने अपने अपने अर्ध शतक पूरे किए तथा अखिलेश पांडेय ने 5 विकेट लिए । अखिलेश पांडेय ने 5 विकेट लिए ।मैच के अम्पायर पवनदीप सिंह व अभिषेक शर्मा रहे।

 

तीसरा मैच टीआरएस और वर्कशाप के बीच खेला गया | जिसमें टीआरएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 101 रन बनाये जिसमे अश्विन ने 38 गेदो पर 45 रन व हिमाशु ने 18 गेदो पर 25 रन बनाये वही गेदबाजी में वर्कशाप के पंकज ने 2 विकेट लिए | लक्ष्य का पीछा करते हुए जबाब में उतरी वर्कशाप की टीम 13 ओवरो में 1 विकेट खोकर 9 विकेट बचाकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सचिन ने 31 गेदो पर 45 रन व सुखदेव ने 29 गेदो पर 40 रन बनाये इसमे सचिन शिवहरे मैन आफ द मैच रहे गेदबाजी में टी0आर0एस की तरफ से प्रिन्स ने एक विकेट लिया। इस मैच के अम्पायर नीरज वर्मा एवं अनिरुद्ध सिंह यादव रहे।

खेलों के आयोजन में रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्वत द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी तथा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया | इस अवसर पर मोहम्मद सईद उपाध्यक्ष रेल संस्थान, दीपक जायसवाल, शरीफ खान, अजमत सिददीकी, मुकेश यादव, संजीव परिहार, गौरव सेंगर, जितेन्द्र रायकवार, बृजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in