• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

30922अपर महानिदेशक की अध्यक्षता में संस्थान में ‘हिन्दी समारोह का आयोजन किया गया।

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

‘हिंदी पखवाड़े’ का आयोजन सम्पन्न

मुख्यालय अकादमी, सीमा सुरक्षा बल, टेकनपुर एवं इसके अधीनस्थ कार्यालयों में दिनांक 01 से 30 सितम्बर 2022 तक हिंदी माह एवं दिनांक 14 से 29 सितम्बर 2022 तक ‘हिंदी पखवाड़े’ का आयोजन किया गया है।
29 सितम्बर 2022 को, निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी पंकज गूमर, अपर महानिदेशक की अध्यक्षता में संस्थान में ‘हिन्दी समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के राजभाषा अधिकारी ए एस गंगवार, सेकण्ड-इन-कमान द्वारा समारोह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक, जे एस ओबरॉय, विशिष्ठ सेवा मेडल, महानिरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न वक्ताओं द्वारा राजभाषा के संबंध में रोचक जानकारियों से श्रोताओं को अवगत कराया गया।
अध्यक्ष महोदय ने अपने सम्बोधन में बताया कि, हमारी राजभाषा हिन्दी एक सरल, सुबोध और स्वच्छ भाषा है, जो हमारे देश के लगभग हर प्रांत में बोली और समझी जाती है। यह देश की एकता, अखंड़ता और प्रभुसत्ता को एक रूप में जोड़ने का उत्तरदायितत्व भी निभाती है। हमारा लक्ष्य और प्रयास राजभाषा हिन्दी में सरकारी काम-काज को बढ़ावा देना है, इसके लिए आप सबका सौहार्दपूर्ण सहयोग हमारे प्रयासों को एक नई दिशा देगा। हम सभी यह संकल्प लें कि अपने कार्यालयों तथा शाखाओं में हर संभव कार्य मूलरूप से राजभाषा हिन्दी में ही करेंगे। केवल हिन्दी पखवाड़ा अथवा हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्य करने से लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती। इसे बढ़ाने के लिए सकारात्मक बदलाव लाने होंगे। अपने स्तर पर अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने को प्राथमिकता दें तथा कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के कार्य को निर्बाध गति से आगे बढ़ाने में सहयोग करें। अंत में महोदय द्वारा सभी को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई गई। सीमा सुरक्षा बल राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत, बल के 16 प्रशिक्षण संस्थानों में, अकादमी टेकनपुर को लगातार दूसरे वर्ष ‘तृतीय स्थान’ (Third Position) प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आप सभी बहुत – बहुत बधाई। मैं आशा करता हूँ कि, अगले वर्ष सतत प्रयासों से प्रथम स्थान पर होंगे।

Jhansidarshan.in